Nuh Violence Live update: सीएम के बयान पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक और शर्मनाक है. हमारी पुलिस के लिए कि आज जब इन्होंने हरियाणा को हरियाणा की पवित्र धरती को खुद जलवाया. यह सब प्री प्लान था. बजाए शांत करने के लिए शांति का माहौल बने. मुख्यमंत्री का ऐसा बयान उनकी मानसिकता, नीति नियति को दर्शाता है.
Trending Photos
Nuh Violence update: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिए गए बयान कि हर एक व्यक्ति की सुरक्षा पुलिस और सेना नहीं कर सकती है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सीएम को घेरना शुरू हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी से फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक और शर्मनाक है. हमारी पुलिस के लिए कि आज जब इन्होंने हरियाणा को हरियाणा की पवित्र धरती को खुद जलवाया. यह सब प्री प्लान था. बजाए शांत करने के लिए शांति का माहौल बने. मुख्यमंत्री का ऐसा बयान उनकी मानसिकता, नीति नियति को दर्शाता है.
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि पुलिस का तो डर ही बहुत होता है. 60 हजार तो बहुत ज्यादा है. हमारे जवान इतने सक्षम हैं कि एक-एक व्यक्ति हजार-हजार आदमी को कंट्रोल कर सकता है. इसके बावजूद भी प्रोत्साहन देने के बजाय सीएम उनको हतोत्साहित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्या मैसेज देना चाहते हैं कि प्रदेश और जले और दंगे हो, कि हम सुरक्षा देने में असमर्थ हैं. साथ ही राज्य में पुलिस बल की संख्या को लेकर कहा कि अगर कम है तो आपको भर्ती करने के लिए किसने रोका है. साथ ही कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान इतवार की शाम को इनके लोग वीडियो वायरल करते हैं कि आपका जीजा आ रहा है. मेरे इलाके के गांव का नाम लेकर बोल रहे हैं कि माला लेकर तैयार रहना. क्या उस गांव में केवल एक ही धर्म के लोग रहते हैं?
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जहां इतनी बड़ी रैली निकल रही है वहां कोई पुलिस सुरक्षा नहीं दी. साथ ही ये सवाल भी किया कि आखिर जुलूस के अंदर कहां से हतियार गए. उन्होंने कहा कि बहुत चीजें हैं, हम नहीं चाहते कि इस मौके पर सरकार को घेरने का काम करें, लेकिन अगर सरकार और मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देंगे तो हमें भी मुंह खोलना पड़ेगा नहीं तो इस एक एक बात का जवाब हम विधानसभा सत्र में लेंगे.
साथ ही कहा जब से हरियाणा बना, धर्म के नाम पर पहली बार हमारा हरियाणा जला और उसकी लपट गुड़गांव-फरीदाबाद जैसे शहरों में आ गई. जो शोविंडो है पूरे हरियाणा की.
जब आप बाहर इन्वेस्टमेंट लेने जाते हो तो सबसे पहले गुड़गांव-फरीदाबाद दिखाते हो. अब किस मुंह से लेकर जाओगे. जो आपने 9 साल के कार्यकाल में क्या यह बहुत दुखद है शर्मनाक है. और जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए मैं निंदा करता हूं.
Input: Amit Chaudhary