Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिमी जिला की एटीएस टीम ने दो शातिर स्नैचरों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2624910

Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिमी जिला की एटीएस टीम ने दो शातिर स्नैचरों को किया गिरफ्तार

पश्चिमी जिला की एटीएस टीम ने हाल ही में दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इन पर पहले से ही चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी मायापुरी और इंद्रपुरी क्षेत्र में हुई. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सागर उर्फ काला और मोहित उर्फ घोष के रूप में हुई है.

Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिमी जिला की एटीएस टीम ने दो शातिर स्नैचरों को किया गिरफ्तार

Delhi News: पश्चिमी जिला की एटीएस टीम ने हाल ही में दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इन पर पहले से ही चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी मायापुरी और इंद्रपुरी क्षेत्र में हुई. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सागर उर्फ काला और मोहित उर्फ घोष के रूप में हुई है. सागर सुल्तानपुरी का निवासी है और इसके खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, मोहित उत्तम नगर का रहने वाला है, जिस पर भी सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

पश्चिमी जिला एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये स्नैचर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास आने वाले हैं. एटीएस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मादीपुर मेट्रो स्टेशन से शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच सर्विस रोड पर एटीएस ने एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों को देखा. जब टीम ने मोटरसाइकिल सवार को रोका और दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. संदेह होने पर टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पाया गया कि इसी बाइक का इस्तेमाल हाल ही में मायापुरी में हुई स्नैचिंग में किया गया था. इसके बाद, आरोपियों की सरसरी तलाशी लेने पर चार स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. 

ये भी पढ़ेंपूर्व PM मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने किया मतदान

पूछताछ के दौरान पता चला कि सागर और मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं. नशे और शराब की लत के कारण वे आदतन स्नैचर और ऑटो लिफ्टर बन गए. दोनों अक्सर एक साथ अपराध करते हैं और अपनी तेज पिकअप वाली पल्सर बाइक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वे स्नैचिंग के बाद भागने में सफल होते हैं. आरोपियों को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.
इनपुट: राजेश शर्मा