Faridabad News: बीते बुधवार के दिन फरीदाबाद में अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक के बाद एक दो युवतियों और एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Faridabad Crime: विधानसभा चुनाव में करीब एक महीना का समय रह गया है. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल लगातार प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संसदीय क्षेत्र में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. फरीदाबाद में तीन जगह से दो शव युवतियों और एक शव युवक का बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नहर में मिली युवती की लाश
पहला मामला सराय ख्वाजा फरीदाबाद के पास स्थित नए पुल का है, जहां पर नहर में एक ग्रिल में फंसा युवती का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त ज्योति सिंह के रूप में हुई. घटना स्थल पर मौजूद उसकी मां ने बताया कि बेटी 26 अगस्त की सुबह ऑफिस के लिए निकली थी. जिसके बाद युवती की मां ने अपनी बेटी को तकरीबन 3 बजे के आसपास फोन किया तो उसकी बेटी ने बोला कि वह 6 बजे तक घर पहुंच जाएगी. जब वह 6 बजे घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने दोबारा अपनी बेटी को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब एक व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया तो उसने लड़की की मां को बताया कि मीठापुर पुल पर उसकी लड़की का पर्स, फोन और चप्पल मिली है. उनकी लड़की पुल से कूद गई है. जिसके बाद कल बुधवार को शव नहर में मिला. परिवार का आरोप है कि विपिन और नीरज समेत कुछ और लोगों ने उसकी लड़की को जाल में फंसाकर उसे खूदखुशी के लिए उकसाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: IGI एयरपोर्ट से वीजा जालसाज एजेंट गिरफ्तार, लंदन से पहुंचा था दिल्ली
नग्न अवस्था में मिला महिला की शव
दूसरा मामला नेहरू कॉलेज के पास ओल्ड मेट्रो स्टेशन से आगे का है. यहां पर एक महिला का शव झाड़ियों से बरामद किया गया. शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. लाश में कीड़े लग चुके थे. साथ ही लड़की का चेहरा भी खराब हो चुका था. शव से कुछ दूरी पर ही उसके कपड़े मिले. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद मर्डर किया गया.
बोरवेल में मिली युवक की लाश
तीसरा मामला फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी स्थित अचीवर्स मॉल के ठीक सामने का है, जहां पर बोरवेल से एक युवक की लाश मिली. ऐसा बताया जा रहा है कि बोरवेल 30 फुट गहरा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तकरीबन 8 से 9 महीने पहले भी ऐसा ही हादसा सामने आया था.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!