Delhi News: 10 दिन बाद पूछताछ में शामिल होंगे AAP MLA मोहिंदर गोयल, दो बार पुलिस ने भेजा नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598301

Delhi News: 10 दिन बाद पूछताछ में शामिल होंगे AAP MLA मोहिंदर गोयल, दो बार पुलिस ने भेजा नोटिस

Mohinder Goyal News: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मोहिंदर गोयल को नया नोटिस जारी किया है. इससे पहले भी उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था. हालांकि, गोयल ने पहले नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया था. दिल्ली

Delhi News: 10 दिन बाद पूछताछ में शामिल होंगे AAP MLA मोहिंदर गोयल, दो बार पुलिस ने भेजा नोटिस

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने उन्हें फर्जी आधार कार्ड मामले में शनिवार को नया नोटिस भेजा है. इस मामले में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है. 

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मोहिंदर गोयल को नया नोटिस जारी किया है. इससे पहले भी उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था. हालांकि, गोयल ने पहले नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रिठाला आप MLA मोहिंदर गोयल ने नोटिस पर 10 दिन का वक्त मांगा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि MLA ने कहा है कि 10 दिन बाद पूछताछ में शामिल होंगे. पुलिस ने MLA मोहिंदर के स्टाफ को भी नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन स्टाफ भी पूछताछ में शामिल नहीं हुआ. 

वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटिंग कार्ड बनाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर उन्होंने मोहिंदर गोयल पर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: AAP नेता को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, फर्जी आधार वाले बांग्लादेशियों से जुड़ा है मामला

 

स्मृति ईरानी ने बताया कि दिसंबर 2024 में संगम विहार पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ था. जांच में यह बात सामने आई कि रोहिणी के सेक्टर 5 में एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. 

जब दुकान के मालिक से पूछताछ की गई तो पता चला कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को आधार कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे थे. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि आप के विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और स्टाफ सदस्यों को फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में दो नोटिस भेजे, लेकिन दोनों में से कोई भी दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है.