Amanatullah Khan: ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनके खिलाफ चल रही छापेमारी में जुट गई है. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने जामिया क्षेत्र में एक अपराधी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी.
Trending Photos
Delhi News: AAP के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनके खिलाफ चल रही छापेमारी में जुटी हुई है और पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर में क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन में रुकावट डालने के आरोप में FIR दर्ज की है.
अमानतुल्लाह खान की मदद से शाहबाज खान फरार
सोमवार को क्राइम ब्रांच ने जामिया क्षेत्र में एक अपराधी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी. हालांकि, विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से शाहबाज खान फरार हो गया. पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस के काम में रुकावट डाली, जिससे अपराधी को पकड़ने में विफलता हुई. पुलिस के मुताबिक, जब अमानतुल्लाह खान ने हस्तक्षेप किया, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, लेकिन इसके बाद आप नेता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल हो गया.
ये भी पढ़ें- म्हारे लड़कों का नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे, ग्रामीणों की गुहार
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जो FIR दर्ज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खान के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है, उसमें धारा 221, 132 और 121(1) सहित अन्य गंभीर धाराओं का जिक्र किया गया है. इस घटनाक्रम के दौरान यह भी आरोप लगा कि आप नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला किया. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि इस झगड़े के बाद दो पुलिस अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था. हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना के बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों के अंतर से हराया था, जो उनकी ओखला से तीसरी लगातार जीत थी.