Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की गिनती को लेकर सुरक्षा बढ़ी, स्ट्रांग रूम्स में हाई-सिक्योरिटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2634611

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की गिनती को लेकर सुरक्षा बढ़ी, स्ट्रांग रूम्स में हाई-सिक्योरिटी

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान के बाद की गिनती को सही तरीके से  करने के लिए राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. वहीं इन स्ट्रांग रूम्स में EVM को सुरक्षित रखा गया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की गिनती को लेकर सुरक्षा बढ़ी, स्ट्रांग रूम्स में हाई-सिक्योरिटी

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो चुका है और अब 8 फरवरी को वोटों की गिनती होने वाली है. इस दौरान, मतदान के बाद की गिनती को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. इन स्ट्रांग रूम्स में EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को सुरक्षित रखा गया है, और 8 फरवरी को इनकी गिनती की जाएगी.

गोविंदपुरी स्ट्रांग रूम
गोविंदपुरी इलाके के जीबी पंत स्कूल में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है, जहां बदरपुर, तुगलकाबाद और संगम विहार विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणामों की गिनती की जाएगी. यहां सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

आईटीआई धीरपुर
इसके अलावा, आईटीआई धीरपुर में नॉर्थ और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. इनमें मटिया महल, चंदनी चौक, बल्लीमारान, सदर बाजार, करोल बाग, तिमारपुर और बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन स्ट्रांग रूम्स में चुनाव के बाद की हार-जीत की काउंटिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, तेज हवा से गिरी टाइलें, महिला घायल

सुरक्षा के किए गए कड़ इंतजाम
इन सभी स्ट्रांग रूम्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने यहां चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगाए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा, स्ट्रांग रूम के आसपास की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की भीड़ को रोका जा सके. कई सुरक्षा एजेंसियां भी यहां तैनात हैं, ताकि मतदान और गिनती की प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल सके.

iNPUT- HARI KISHOR SAH/ Nasim Ahmad