Delhi News: पीडब्ल्यूडी द्वारा मनीष सिसोदिया को दिए गए ऑफिस में सामान गायब होने को लेकर बीजेपी विधायक ने उन्हें चोर कहा. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि टोटी चोर अखिलेश यादव ने चुनाव में मनीष सिसोदिया के लिए वोट मांगे थे.
Trending Photos
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी (Ravindra Negi) ने AAP पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया. रविंद्र नेगी ने MLA दफ्तर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल और कुर्सी चोरी करके ले गए.
BJP विधायक रविंद्र नेगी ने अपने आधिकारिक एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि AAP के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं. अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं. हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे.
#WATCH दिल्ली | विधायक निर्वाचित और भाजपा नेता रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12 साल तक इस कार्यालय में काम किया, जिसे पीडब्ल्यूडी ने बनाया था। यहां अलग-अलग विभागों ने सामान दिया। लेकिन जब पीडब्ल्यूडी ने इसे मुझे सौंपा तब करीब 250 कुर्सियां, टीवी,… https://t.co/00Dszo9eu7 pic.twitter.com/q2ObxqSlQl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया ने 12 साल तक इस कार्यालय में काम किया, जिसे पीडब्ल्यूडी ने बनाया था. यहां अलग-अलग विभागों ने सामान दिया, लेकिन जब पीडब्ल्यूडी ने इसे मुझे सौंपा तब करीब 250 कुर्सियां, टीवी, 1 से ढ़ेंड लाख का साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और AC गायब थे. यहां तक कि दरवाजे और पंखे भी ले गए. उन्होंने ऐसी छोटी हरकत की. विधायक ने कहा कि यह सब सरकार की संपत्ति थी. उनका कर्तव्य था कि वे सारी चीजें यहीं छोड़ जाते.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में CM पद की रेस में रविंद्र इंद्रराज का नाम आगे, BJP की रणनीति पर सबकी नजर
इसके अलावा उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो टोटी चोर अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव में मनीष सिसोदिया के लिए वोट मांगे थे. उन्होंने उसी टोटी चोर की तरह यहां भी काम किया, सारा सामान चोरी कर ले गए. उन्होंने कहा कि टोटी चोर के बाद अब टीवी चोर, एसी चोर, साउंड सिस्टम चोर, सोफा और कुर्सी चोर, सब कुछ चोरी कर ले गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे खून में चोरी है, जिस तरह से तुम लोगों ने शराब घोटाले में चोरी की, भ्रष्टाचार किया. उसी तरह सारा सामान भी चोरी किया. साथ ही शीशमहल का जिक्र करते हुए कहा कि जो शीशमहल की हम बात करते थे, वह सब सत्य हो रही है.
साथ ही उन्होंने आप नेताओं को लेकर रहा कि यह लोग संविधान को नहीं मानते हैं. यह लोह अपने हिसाब से चलते हैं. इसलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें चुनाव में हरा कर ये साबित किया कि जो संविधान को मानेगा, वो ही सत्ता में आएगा.
बता दें कि दिल्ली में करीब 26 साल बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक पटपड़गंज विधानसभा सीट थी. पिछले चुनाव में इस सीट से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधायक थे. वहीं इस बार पटपड़गंज से भाजपा ने जीत दर्ज की. रविन्द्र सिंह नेगी ने आप के प्रत्याशी अवध ओझा को 28072 वोट से हराया