Ragini Nayak: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम हमारे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन यह भी सच है कि कांग्रेस के वोट शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़ी हुई है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोमवार को एक न्यूज एजंसी से खास बातचीत की. उन्होंने चुनाव परिणाम को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की, लेकिन साथ ही पार्टी के वोट शेयर में 2 प्रतिशत बढ़ने को सकारात्मक रूप में देखा.
आगे करेंगे अच्छा प्रदर्शन
रागिनी नायक ने कहा, हालांकि चुनाव परिणाम हमारे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन यह भी सच है कि कांग्रेस के वोट शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़ी हुई है. पिछली बार से हम एक कदम आगे बढ़े हैं. कई सीटों पर हमें पिछली बार के मुकाबले दोगुने वोट मिले हैं, जो हमारे लिए एक अच्छी शुरुआत है. उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछली बार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी चुनावों में और बेहतर करेंगे. हम आशावादी हैं कि आगे की दिशा में हमारी मेहनत और मेहनत का नतीजा दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें- BJP को अखर गई अनिल विज की CM के खिलाफ बयान बाजी, नोटिस जारी
कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी के उम्मीदवारों के बारे में भी बात की और कहा कि हमारे उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती से काम करेंगे और जनता के सुख-दुख में साझीदार बनेंगे. मैं पूरी तरह से विश्वास करती हूं कि अगली बार कांग्रेस को और भी ज्यादा वोट मिलेंगे. हमें अब न केवल परिणामों पर चिंतन करना है, बल्कि उन पर काम भी करना होगा. रागिनी नायक ने हाल ही में वायरल हुए डांस वीडियो को लेकर भाजपा और AAP के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक पुरानी घटना का है, जब कांग्रेस का थीम सॉन्ग रिलीज हुआ था. रागिनी ने इसे झूठा प्रचार करार दिया और कहा कि जो लोग सच्चाई से दूर होते हैं, वे हमेशा झूठ का सहारा लेते हैं.