दिल्ली के गोविंदपुरी में तैनात सिपाही किरण पाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी का एनकाउंटर किया है. शनिवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान तीन बदमाशों ने चाकू मारकर सिपाही की हत्या कर दी.
Trending Photos
Delhi Crime: दिल्ली के गोविंदपुरी में तैनात सिपाही किरण पाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी का एनकाउंटर किया है. शनिवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान तीन बदमाशों ने चाकू मारकर सिपाही की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों दीपक और कृष को गिरफ्तार किया.
एनकाउंटर की जानकारी
रविवार सुबह संगम विहार इलाके में पुलिस ने तीसरे आरोपी राघव उर्फ रॉकी को घेरा. पुलिस ने उसे समर्पण करने का निर्देश दिया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल किरण पाल की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने संगम विहार में उसे घेर लिया. राघव की मौत के बाद, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिपाही की हत्या का कारण
जानकारी के अनुसार, किरण पाल की हत्या उस समय हुई जब वह गोविंदपुरी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तीन बदमाशों ने उनसे पूछताछ के दौरान चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए. इस घटना ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को जारी किया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब