Delhi Crime News: शास्त्री नगर इलाके में छठी क्लास के एक छात्र की सीनियर्स छात्रों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. वहीं कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के सर्वोदय स्कूल की छठी क्लास में पढ़ने वाले किंतन की 20 जनवरी को मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हुई है.
मृतक किंतन के पिता राहुल सारस्वत के मुताबिक उनका बेटा किंतन शास्त्री नगर के सर्वोदय बाल विद्यालय की 6ठी कक्षा में पढ़ता था. 11 जनवरी को जब किंतन स्कूल से घर लौटा, तो वह लंगड़ा रहा था और दर्द में था. जब किंतन के पिता राहुल सारस्वत ने उससे इस बारे में पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब कई बार उससे पूछा गया तो किंतन ने बताया कि स्कूल की ब्रेक के खत्म होने के बाद जब वह टॉयलेट से भागकर अपनी क्लास की तरफ जा रहा था तो रास्ते में कुछ सीनियर से वह टकरा गया, जिससे नाराज होकर उन सीनियर्स ने किंतन की पिटाई की थी, जिसके कारण उसको चोट लगी.
ये भी पढ़ें: Airport Connectivity Project: दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी 80 मिनट में होगी पूरी, जाम से मिलेगी राहत
इस बात का पता चलने के बाद किंतन के परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने किंतन को पेन किलर देकर घर भेज दिया. परिजनों के मुताबिक कुछ देर तक तो ठीक रहा, लेकिन उसके बाद किंतन को दोबारा दर्द शुरू हो गया जो लगातार बढ़ता ही गया. इसके बाद किंतन के परिजन एक अन्य डॉक्टर के क्लीनक ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे दवा देकर यह कहा कि एक सप्ताह तक दवा देनी होगी और उसके बाद किंतन ठीक हो जाएगा, लेकिन बावजूद इसके किंतन की हालत लगातार बिगड़ती गई और 20 जनवरी की रात तकरीबन 9 बजे के आसपास किंतन की मौत हो गई.
इसके बाद घर वालों ने इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस ने किंतन की बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी घरवालों को सौंप दी, जिसका 23 जनवरी को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं स्कूल प्रिंसिपल जयप्रकाश का कहना है कि किंतन को स्कूल में चोट नहीं लगी है.