Delhi Crime: राजस्थान से दिल्ली आकर करता था वाहन चोरी, मादीपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2527072

Delhi Crime: राजस्थान से दिल्ली आकर करता था वाहन चोरी, मादीपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग मादीपुर पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को पकड़ा है, जो भरतपुर राजस्थान से आकर दिल्ली में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था और यह अकेला नहीं आता था. यह ग्रुप में आते थे और एक साथ कई वाहन चोरी करके वहां से फरार हो जाते थे.

Delhi Crime: राजस्थान से दिल्ली आकर करता था वाहन चोरी, मादीपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Crime News: पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग मादीपुर पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को पकड़ा है, जो भरतपुर राजस्थान से आकर दिल्ली में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था और यह अकेला नहीं आता था. यह ग्रुप में आते थे और एक साथ कई वाहन चोरी करके वहां से फरार हो जाते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक और दो स्कूटी बरामद की है. 

पकड़े गए बदमाश की पहचान शब्बीर और पप्पला 22 भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है. इस पर पहले से ही वाहन चोरी के 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके पकड़े जाने से 12 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में लगातार वाहन चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए पंजाबी बाग और मादीपुर पुलिस चौकी की टीम को सादे कपड़े में इलाके में लगाया गया. उसके बाद मादीपुर चौकी पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद अपना जाल बिछाया और पंजाबी बाग इलाके में मोटर व्हीकल चोरी के मामलों के विश्लेषण से पता चला कि 3-4 लोग एक समूह में ये चोरियां कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: पुलिस और गोतस्करों की हुई मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

उनका काम करने का तरीका समूह में वाहन चोरी करना और इलाके से एक साथ कई बाइक चुराना था. टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 40 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तथा पाया गया कि वाहन चोरी करने वाले व्यक्ति पैदल आते हैं. फिर दोपहिया वाहन चोरी कर फरार हो जाते हैं. 

टीम सादे कपड़ों में पीपी मादीपुर के क्षेत्र में ड्यूटी पर थे. जब वे अरिहंत नगर के सामने मादीपुर गांव की सड़क पर पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति को स्कूटी पर आते देखा, जिसका विवरण चोरों में से एक के विवरण से मेल खाता था. उसे संदेह के आधार पर टीम ने रोका. पूछताछ करने पर पकड़ा गया व्यक्ति वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा सका. स्कूटी के विवरण की जांच करने पर यह पीएस पंजाबी बाग (पश्चिम) के क्षेत्र से चोरी की गई थी. पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान शब्बीर उर्फ ​​पपला निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान, उसकी निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई. आगे की पूछताछ के दौरान, आरोपी व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाबी बाग के इलाकों से कई दोपहिया वाहन चुराए हैं. इनके सह-आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Input: राजेश शर्मा

Trending news