Delhi News: भूकंप के 5 सेकेंड के झटके ने 5 मंजिला इमारत को किया तिरछा, बिल्डिंग कराई गई खाली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650125

Delhi News: भूकंप के 5 सेकेंड के झटके ने 5 मंजिला इमारत को किया तिरछा, बिल्डिंग कराई गई खाली

Delhi Earthquake: वजीराबाद इलाके में सोमवार सुबह 5:34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका असर एक 5 मंजिला इमारत पर पड़ा. भूकंप के कारण यह इमारत तिरछी हो गई और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

Delhi News: भूकंप के 5 सेकेंड के झटके ने  5 मंजिला इमारत को किया तिरछा, बिल्डिंग कराई गई खाली

Delhi News: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सोमवार सुबह 5:34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका असर एक 5 मंजिला इमारत पर पड़ा. भूकंप के कारण यह इमारत तिरछी हो गई और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इमारत में रहने वाले परिवारों को खाली करवाया और इमारत के आसपास सुरक्षा उपाय करते हुए नोटिस चस्पा किया. हालांकि, स्थानीय लोग इस इमारत के तिरछे होने से काफी परेशान हैं और प्रशासन से इसकी जल्द ध्वस्त करने की मांग कर रहे हैं.

छोटे-छोटे प्लॉट्स पर 5 से 7 मंजिला इमारतों का निर्माण
वजीराबाद इलाके में अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है, हालांकि यह क्षेत्र यमुना किनारे होने के कारण बाढ़ कंट्रोल विभाग के अधीन आता है. यहां की जमीन रेतीली और दलदली है, जिससे निर्माण कार्य करना अवैध है, फिर भी यहां छोटे-छोटे प्लॉट्स पर 5 से 7 मंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है. 1 साल पहले बने इस 5 मंजिला इमारत के बारे में जानकारी मिली है कि भूकंप के झटके से इसकी संरचना में बड़ा नुकसान हुआ है, जिसके बाद इसकी स्थिति और भी खराब हो गई है.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़े सुरक्षा के नियम, रेलवे ने अपनाया ये फॉर्मूला

दरारें आनी शुरू हो गई थीं
स्थानीय लोग बताते हैं कि इमारत के निर्माण के बाद से ही इसमें हल्की दरारें आनी शुरू हो गई थीं, लेकिन भूकंप के झटकों के बाद यह तिरछी हो गई. बड़ी-बड़ी दरारों के कारण इमारत की दीवारों में गैप आ गया है. प्रशासन ने इमारत में रहने वाले परिवारों को बाहर निकालने के बाद नोटिस चस्पा किया, लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन की कार्रवाई को केवल खानापूरी मान रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि इमारत गिरती है, तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है, जैसा कि बुराड़ी में एक दुर्घटना के बाद हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. फिलहाल, स्थानीय लोग प्रशासन से इमारत को तुरंत ध्वस्त करने की अपील कर रहे हैं ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके. वहीं, यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में जल्दी कार्रवाई करता है या फिर बाद में हादसे के बाद जिम्मेदारी निभाता है.
 
Input- Nasim Ahmad