Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल इस बार नहीं जीतेंगे चुनाव, फिर से जाएंगे जेल: आर. तमिल सेल्वन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2634833

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल इस बार नहीं जीतेंगे चुनाव, फिर से जाएंगे जेल: आर. तमिल सेल्वन

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के  एग्जिट पोल के रिजल्ट पर  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल इस बार चुनाव नहीं जीतेंगे और उन्हें फिर से जेल जाना पड़ेगा.

 

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल इस बार नहीं जीतेंगे चुनाव, फिर से जाएंगे जेल: आर. तमिल सेल्वन

Delhi Election 2025: BJP नेता आर. तमिल सेल्वन ने 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल इस बार चुनाव नहीं जीतेंगे और उन्हें फिर से जेल जाना पड़ेगा. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए तमिल सेल्वन ने कहा कि सभी मीडिया रिपोर्ट्स यह संकेत दे रही हैं कि केजरीवाल को इस बार हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने अपने वादों को झूठा साबित किया है. वह 2 बार चुनाव जीतने में सफल रहे, लेकिन इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

कांग्रेस पर भी कसा तंज
कांग्रेस पर भी हमला करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश भर में कमजोर हो रही है. उन्होंने उदाहरण दिया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार गई थी और महाराष्ट्र में भाजपा ने 132 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत और आवास योजना के कारण जनता का विश्वास बढ़ा है, जबकि कांग्रेस 60 साल में भी ऐसे काम नहीं कर पाई. 

ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल पर विजय वडेट्टीवार का हमला, 2020 से अब तक सभी भविष्यवाणियां हुईं गलत

तमिल सेल्वन ने तिरुपति बालाजी मंदिर में गैर-हिंदुओं की सेवा समाप्त करने के मुद्दे पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का कहना है कि किसी भी धर्म का व्यक्ति मंदिर में दर्शन कर सकता है, लेकिन उन्हें बोर्ड के नियमों और कानूनों के बारे में जानना चाहिए कि क्या गैर-हिंदू समिति का हिस्सा हो सकते हैं. आर. तमिल सेल्वन ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बात सही है कि हिंदू समाज की एकजुटता के लिए मोदी सरकार काम कर रही है और भागवत के बयान से प्रधानमंत्री मोदी की बात भी मेल खाती है कि 'एक हैं तो सुरक्षित हैं.