Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान शुरू किया है. DCP नोएडा रामबदन सिंह और ADCP नोएडा सुमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नोएडा के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग कर रहे हैं.
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नोएडा में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश और अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया जा रहा है, जो सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संभावित खतरों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
इन जगहों पर चल रहा चेकिंग
इस अभियान के तहत DCP नोएडा रामबदन सिंह और ADCP नोएडा सुमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल ने नोएडा के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. इनमें प्रमुख स्थान चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा और अन्य आसपास के इलाके शामिल हैं. इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी अव्यवस्था या सुरक्षा खतरे को समय रहते रोका जा सके. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले वोटर्स की उंगली पर लगाई जा सकती है स्याही, केजरीवाल ने जताई आशंका
पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग में तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने और अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बॉर्डर क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का मानना है कि इस तरह की चेकिंग से चुनावी सुरक्षा सुनिश्चित होगी और संभावित सुरक्षा खतरों को रोका जा सकेगा. इस अभियान की समय सीमा 72 घंटे रखी गई है, जैसा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत किया गया है. DCP रामबदन सिंह ने बताया कि यह अभियान 27 दिसंबर से शुरू हो चुका है और 72 घंटे तक लगातार चलने वाला है. पुलिस और ट्रैफिक टीमें चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, और झुंडपुरा बॉर्डर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कर रही हैं. इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.