Delhi- NCR Weather: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है. इसी के साथ कई राज्यों में घने कोहरे से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Delhi- NCR Weather: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर से निकले पर रोक लगा दी है. लोग खुद को इस कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है. इसी के साथ कई राज्यों में घने कोहरे से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नूंह में सर्दी का असर
नूंह में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. सर्दी की वजह से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. हरियाणा प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते पारा लगातार गिरता जा रहा है. लोग खुद को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते नजर आए.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और घना कोहरा जारी है।
वीडियो फ़िरोज़शाह रोड और लोधी रोड से है। pic.twitter.com/Dy0meKCGt9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024
धर्मनगरी में रैन बसेरो का हाल बेहाल
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इन दिनों रैन बसेरो का है हाल बेहाल हो चुका है. मंत्री के आदेशों के बावजूद हालत नहीं सुधरे, लोग खुले आसमान के नीचे रात काटने पर मजबूर है. आज रात का तापमान 8 डिग्री था. जब देर रात zee media रियल्टी चेक करने पहुंची ग्राउंड जीरो पर जब जाकर देखा तो पांच में से एक रैन बसेरा बंद, एक का फर्श टूटा, बिजली गुल, एक पर ऐंजियो का कब्जा देखने को मिला.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं।
वीडियो लोधी रोड शेल्टर होम से है। pic.twitter.com/6V23Jcm8l5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024
कुरुक्षेत्र में ठंड गेहूं की फसल के लिए वरदान
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ठंड गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित होगी. जबकि सरसों व सब्जियों की फसलों को नुकसान हो सकता है. कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि कड़ाके की ठंड से गेहूं की बंपर फसल होगी. कृषि विशेषज्ञ चतर सिंह ने बताया कि ठंड से गेहूं की फसल का बंपर फुटाव होगा. सब्जी की फसल को नुकसान होगा, जिस सरसों की फसल में फली आ गई है उसे भी नुकसान हो सकता है. यानी कुल मिलाकर यह ठंड गेहूं की फसल के लिए तो लाभकारी है, लेकिन सब्जियों व सरसों के लिए नुकसानदायक होगी.
(इनपुटः दर्शन कैत, अनिल मोहनिया)