Delhi News: बेघरों को ठंड से बचाने के लिए उतरी AAP सरकार, मथुरा रोड पर बना रही आश्रय गृह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2018043

Delhi News: बेघरों को ठंड से बचाने के लिए उतरी AAP सरकार, मथुरा रोड पर बना रही आश्रय गृह

Delhi News: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने शुरू हो गई है. वहीं ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जगह-जगह आश्रय घर बना दिया है, ताकि सड़क किनारे सोने और रहने वाले लोग इस आश्रय घर में बढ़ते ठंड में खुद को ठंड से बचा सके.

 

Delhi News: बेघरों को ठंड से बचाने के लिए उतरी AAP सरकार, मथुरा रोड पर बना रही आश्रय गृह

Delhi News: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, जहां इस ठंड में आम लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो जाता है तो वहीं सड़क किनारे रह रहे लोगों के लिए कड़ाके की ठंड में सबसे बड़ी चिंता होती है कि आखिरकार वह रात में कहां सोए, जिससे वह ठंड से बच सकें. 

वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जगह-जगह आश्रय घर बना दिया है, ताकि सड़क किनारे सोने और रहने वाले लोग इस आश्रय घर में बढ़ते ठंड में खुद को ठंड से बचा सके, जो तस्वीर आप देख रहे हैं. यह तस्वीर बदरपुर मथुरा रोड की है, जहां वाटरप्रूफ टेंट लगाकर दिल्ली सरकार के द्वारा आश्रय घर बनाया गया है, जिसमें लोगों के रहने के लिए बेड, गद्दा, मोटे-मोटे कंबल और रात्रि का भोजन और सुबह का नाश्ता दिया जाना है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: चाय बनाने में हुई देरी तो पत्नी पर तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट

 

वहीं इनके रखरखाव और देखभाल के लिए एक केयरटेकर भी यहां पर रखा गया है, ताकि आश्रय घर में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. वहीं मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के नजदीक तकरीबन 40 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है और इस आश्रय घर में भी दिल्ली सरकार की तमाम सुविधाएं दी जा रही है. वहीं दिल्ली सरकार के आश्रय घर में केयरटेकर के रूप में कार्य कर रहे गार्ड ने बताया कि दिल्ली सरकार का आश्रय घर आज से शुरू की गई है. इसमें दो वक्त का भोजन, बेड, गद्दा और कंबल की व्यवस्था की गई है. अब सड़क किनारे रहने वाले लोग इस आश्रय घर में आकर पूरे ठंड रह सकते हैं.

वहीं हम आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में बढ़ते ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा में ठंड में बेघर लोगों की हुई मौत का मामला भी उठाया है. विशेषाधिकार समिति को दिल्ली में सर्दी से हुई 203 लोगों की मौत का मामला भेजा गया है. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला दिया.

विधानसभा ने राजधानी में सर्दी में 203 बेघर लोगों की मौत होने के भाजपा के आरोप से संबंधित मामले को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को सदन में यह आंकड़ा साझा किया था.

Input: Hari Kishor Sah