Delhi News: सार्वजनिक शौचालयों में हो रहा तेजाब का इस्तेमाल, DCW ने नगर निगम को जारी किया समन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1642899

Delhi News: सार्वजनिक शौचालयों में हो रहा तेजाब का इस्तेमाल, DCW ने नगर निगम को जारी किया समन

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया. वहीं कई शौचालय परिसर में कई महीनों से ताला लगा हुआ मिला.

Delhi News: सार्वजनिक शौचालयों में हो रहा तेजाब का इस्तेमाल, DCW ने नगर निगम को जारी किया समन

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (DCW) को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों के लिए सार्वजनिक शौचालयों से संबंधित मुद्दों के बारे में कई शिकायतें मिल रही हैं. इसलिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य फिरदौस खान और वंदना सिंह के साथ आयोग की एक टीम के साथ कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया. दरियागंज क्षेत्र (जीबी पंत अस्पताल के गेट नंबर 8 के सामने) में 6 अप्रैल 2023 को नगर निगम शौचालयों के निरीक्षण के दौरान आयोग ने पाया कि शौचालय का उपयोग करने पर उपयोगकर्ताओं से 10 रुपये लिए जा रहे थे. आयोग को यह भी बताया गया कि शौचालय रात 10 बजे बंद कर दिया जाता है, जिससे महिलाएं और लड़कियां खुले में शौच के लिए असुरक्षित हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें: New Delhi News: प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर शिक्षा मंत्री आतिशी सख्त, कहा- नहीं कर सकते महंगी किताब खरीदने के लिए मजबूर

 आयोग को उक्त शौचालय में खुले में भारी मात्रा में तेजाब भी रखा हुआ मिला. आयोग ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी और उनके द्वारा शौचालय से तेजाब से भरा 50 लीटर कंटेनर जब्त किया गया. केयर टेकर ने बताया कि तेजाब का इस्तेमाल शौचालयों की सफाई के लिए किया जा रहा था. उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हर 2 महीने में ये दिया जाता है.

आयोग ने पाया कि इसी सड़क पर जीबी पंत अस्पताल के सामने एमसीडी (MCD) के 2 शौचालय परिसरों में ताला लगा हुआ है. स्थानीय लोगों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शौचालय परिसर में कई महीनों से ताला लगा हुआ है, जिससे महिलाओं और लड़कियों को परेशानी हो रही है. यह सरकारी संसाधनों की बर्बादी भी है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नगर निगम अधिकारियों को समन जारी कर मामले में रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए तेजाब के इस्तेमाल के कारणों के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों में तेजाब के इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पूछा है. आयोग ने एमसीडी से सार्वजनिक शौचालयों में सफाई के लिए तेजाब के इस्तेमाल के खिलाफ जारी दिशा-निर्देशों और शौचालयों की सफाई में तेजाब के इस्तेमाल को रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी है. उनकी जवाबदेही तय करने के लिए कहा है. आयोग ने अधिकारियों को तलब किया है कि वे उन बिलों की प्रति के साथ पेश हों, जिनसे तेजाब खरीदा गया था और साथ ही उक्त शौचालय के रखरखाव के लिए एमसीडी द्वारा वितरित धनराशि की राशि की जानकारी भी साथ में दें.

इसके अलावा आयोग ने 10 रुपये का उपयोग शुल्क लेने करने का कारण पूछा है. सार्वजनिक शौचालयों के उपयोगकर्ता शुल्क के संबंध में दिशा-निर्देशों/नियमों की प्रति भी मांगी है. आयोग ने एमसीडी शौचालय परिसरों को बंद रखने का कारण भी पूछा है और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी के लिए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों को मामले में विस्तृत रिपोर्ट के साथ 11 अप्रैल 2023 को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि मध्य दिल्ली के एक सार्वजनिक शौचालय में भारी मात्रा में खुले में तेजाब रखे जाने से मैं स्तब्ध हूं. इसका इस्तेमाल लोग आपराधिक गतिविधियों के लिए कर सकते थे. बड़े पैमाने पर सार्वजनिक शौचालयों में सफाई के लिए तेजाब का इस्तेमाल अस्वीकार्य और शर्मनाक है. शौचालयों में सफाई के लिए तेजाब के प्रयोग को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही शौचालय का उपयोग करने के लिए कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं होना चाहिए. सभी शौचालय हर समय चालू रहें और यदि कोई शौचालय काम नहीं कर रहा है, तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Trending news