Delhi News: यहां के 5000 से ज्यादा बच्चों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, जानें 2 शानदार स्कूलों की विशेषताएं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2148939

Delhi News: यहां के 5000 से ज्यादा बच्चों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, जानें 2 शानदार स्कूलों की विशेषताएं

Delhi Government Schools: केजरीवाल सरकार की बदौलत उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शिक्षा मंत्री ने 2 शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल का उद्घाटन किया. आतिशी ने कहा कि गरीब से गरीब तबके से आने वाले बच्चों के लिए भी विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

Delhi News: यहां के 5000 से ज्यादा बच्चों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, जानें 2 शानदार स्कूलों की विशेषताएं

Delhi News: दिल्ली में हर तबके के बच्चों को शानदार शिक्षा देने की श्रृंखला में केजरीवाल सरकार ने उत्तरी पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में 2 शानदार स्कूल का उद्घाटन कर दिल्लीवासियों को समर्पित किया. स्कूल उद्घाटन के अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा श्रीराम कॉलोनी ये स्कूल दिल्ली के बेहतरीन स्कूलों में से एक हैं. इसमें उपलब्ध सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार है, जिससे गरीब से गरीब तबके से आने वाले बच्चों के लिए भी विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

श्रीराम कॉलोनी में सर्वोदय कन्या और बाल विद्यालय का उद्घाटन 
श्रीराम कॉलोनी के सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय के नव निर्मित स्कूल भवन के उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री का स्वागत दिल्ली सरकार के स्कूलों के पाइप बैंड ने किया. शिक्षा मंत्री ने क्लासरूम, लैब और लाइब्रेरी का जायजा लिया.

स्कूल में बच्चों को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा मिलेगी
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, मेन रोड से एक किलोमीटर दूर से ही श्रीराम कॉलोनी का ये शानदार स्कूल दिख रहा है. जब मैं इस बिल्डिंग के पास आई और पूरे स्कूल को देखा तो इसकी भव्यता देख मेरे मुंह से निकला 'ओ माई गॉड' कितना शानदार स्कूल है. मुझे इस बात का गर्व है कि खजूरी खास, सोनिया विहार और करावल नगर क्षेत्र के बच्चों के लिए हम 2 शानदार नए स्कूलों की शुरुआत कर रहे हैं. शायद ही आसपास के इलाके में कोई भी ऐसा प्राइवेट स्कूल होगा जो आज श्रीराम कॉलोनी के इस स्कूल को टक्कर दे सके.

ये भी पढ़ें: Delhi में इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1 हजार रुपये, CM केजरीवाल ने दी जानकारी

नई स्कूल बिल्डिंग की विशेताएं
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, आज हम जिस भव्य स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन कर रहे है, इसमें 112 कमरे हैं. इसमें 15 लेबोरेट्रीज, 2 लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम समेत बच्चों के लिए लिफ्ट भी है. एक समय ऐसा था जब बच्चे सरकारी स्कूलों की टूटी-फूटी बिल्डिंग में जमीन पर बैठने को मजबूर थे, वहां लाइब्रेरी और लैब के नाम पर टूटे-फूटे मकड़ी के जाले लगे रूम होते थे और आज केजरीवाल सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति के बाद बच्चे रंग-बिरंगे डिजाइनर डेस्क पर पढ़ते हैं. हमारे स्कूलों में वर्ल्ड क्लास लेबोरेट्रीज हैं.

केजरीवाल सरकार अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा करती है शिक्षा पर खर्च 
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल की पूरे देश में एकमात्र ऐसी सरकार है, जो अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा शिक्षा पर लगाती है. आजादी से लेकर 2015 तक इतनी सरकार आई गई, लेकिन सरकारी स्कूलों में मात्र 24000 कमरे ही बन सके. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सिर्फ पिछले 9 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम्स की संख्या को दोगुना कर दिया. 22,000 नए कमरे बनाए, ये अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति है.

2 नए स्कूल खुलने से 5 हजार से ज्यादा पढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि हमनें पिछले कुछ महीनों में कई स्कूलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी श्रीराम कॉलोनी के इस स्कूल के उद्घाटन पर हुई है. क्योंकि उत्तरी पूर्वी दिल्ली का ये इलाका शायद देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाला इलाका है. पिछले कई सालों से बहुत से स्कूलों के बनने के बाद भी इस इलाके में क्लासरूम में बच्चों की संख्या बहुत जयादा थी, लेकिन आज यहां इस बिल्डिंग में 2 नए स्कूल खुलने से 5 हजार से ज्यादा बच्चे श्रीराम कॉलोनी के इस स्कूल में पढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Traffic Alert: 11 मार्च को गुरुग्राम के ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Trending news