Delhi Nursery Admission: नर्सरी में दाखिले की आई तारीख, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, ये दस्तावेज होंगे जरूरी!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651241

Delhi Nursery Admission: नर्सरी में दाखिले की आई तारीख, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, ये दस्तावेज होंगे जरूरी!

Delhi News: दिल्ली में  नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी. निदेशालय ने बताया कि आवेदन केवल दिल्ली के निवासियों के लिए खुले हैं

Delhi Nursery Admission: नर्सरी में दाखिले की आई तारीख, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, ये दस्तावेज होंगे जरूरी!

Delhi Nursery Admission News: दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी. इस दौरान अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करके कर सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं. आवेदन प्रक्रिया के तहत अभिभावक स्कूल के प्रधानाचार्य से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जो स्कूल के समय के दौरान उपलब्ध होंगे. इसके अतिरिक्त स्कूल के सुरक्षा गार्ड के पास भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे, ताकि अभिभावक स्कूल गेट पर भी इन्हें ले सकें.

इस दिन गलत आवेदन की सूची होगी
निदेशालय ने बताया कि आवेदन केवल दिल्ली के निवासियों के लिए खुले हैं. यदि आवेदन में कोई गलती होती है तो 18 मार्च को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर गलत आवेदन की सूची चस्पा की जाएगी. इसके बाद, अभिभावक 18 और 19 मार्च को स्कूल पहुंचकर आवेदन में सुधार करवा सकते हैं. स्कूलों में 20 मार्च को ड्रॉ आयोजित किया जाएगा और 21 मार्च को चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. आवेदन फॉर्म सुबह और शाम की पाली में उपलब्ध होंगे. सुबह की पाली वाले स्कूलों में आवेदन फॉर्म सुबह 8.30 बजे से साढ़े 11 बजे तक मिलेंगे, जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में आवेदन फॉर्म दोपहर ढाई बजे से शाम 5.30 बजे तक दिए जाएंगे. अभिभावक आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे स्कूल के बाहर लगे ड्रॉप बॉक्स में जमा करेंगे.

ये भी पढ़ें- टिकट पर 40% की छूट, अब और भी सस्ते होंगे मेले के मजे!

दाखिला प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी और 1 अप्रैल तक चलेगी. यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों से 2 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच सीट भरी जा सकती है. निदेशालय ने यह भी साफ किया कि दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों को यदि जरूरी दस्तावेज नहीं होते, तो स्कूल उन्हें दाखिला देने से मना नहीं कर सकते हैं. इन विद्यार्थियों को एक महीने के लिए प्रोविजनल दाखिले की अनुमति दी जाएगी, जिसके बाद वे एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) की मदद से अपने दस्तावेज़ पूरे कर सकेंगे.

दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज

फोटो
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र