Delhi Stampede: महाकुंभ जाने के लिए निकली, मगर भीड़ देख घर वापस आ रही थी पालम की पूनम, मगर शव लौटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2648667

Delhi Stampede: महाकुंभ जाने के लिए निकली, मगर भीड़ देख घर वापस आ रही थी पालम की पूनम, मगर शव लौटा

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान महावीर एनक्लेव पार्ट वन में रहने वाली पूनम नाम की एक महिला की भी मौत हो गई. मृतक पूनम अपनी दो सहेली के साथ प्रयागराज स्नान के लिए घर से निकली थी. 

Delhi Stampede: महाकुंभ जाने के लिए निकली, मगर भीड़ देख घर वापस आ रही थी पालम की पूनम, मगर शव लौटा

New Delhi Railway Station Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. हर कोई चाहता है कि इस महाकुंभ में गंगा आस्था की डुबकी लगाए और गंगा मैया से प्रार्थना की जाए. इसी मनोकामना के लिए दिल्ली के पालम के महावीर एंक्लेव की रहने वाली पूनम नर्स अपनी दो सहलियों के साथ घर से प्रयागराज के लिए निकली थी. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान महावीर एनक्लेव पार्ट वन में रहने वाली पूनम नाम की एक महिला की भी मौत हो गई. मृतक पूनम अपनी दो सहेली के साथ प्रयागराज स्नान के लिए घर से निकली थी. देर रात परिवार वालों को जानकारी दी गईं, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. 

ये भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? जानें क्या है प्लेटफॉर्म 14 और 16 की पूरी कहानी

मृतक पूनम के पति बीरेंद्र सिंह और बेटे ने घटना की आपबीती बताई. हादसे को लेकर बीती रात जानकारी मिली. वहां पहुंचें तो रात से सुबह 3 तक कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. कई अस्पताल के चक्कर कांटते रहे, लेकिन उनके परिजनों को कहां भर्ती कराया गया है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली. वह धक्के खाते रहे. 

उन्होंने बताया कि पत्नी पूनम और उनकी सहेलियों का ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं था, फिर भी चली गई. रात में स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए उन्होंने घर वापस आने की बात फोन कर अपने परिवार वालों को बताई थी. उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला और कुछ देर के बाद परिवार वालों ने जब संपर्क किया तो फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद परिजन उन्हें ढूढने के लिए निकले तो रेलवे स्टेशन पर कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद LNJP अस्पताल गए, जहां उन्हें पूनम और उसकी एक दोस्त का शव मिला और घायल थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए RML अस्पताल भेजा. अब परिवार वाले सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

Input: Sharad Bhardwaj

Trending news