सोमवार को Delhi में PM Modi का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें Traffic Advisory
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1529605

सोमवार को Delhi में PM Modi का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें Traffic Advisory

PM Modi Roadshow Traffic Advisory: 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक PM Modi का रोड शो आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा और कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

सोमवार को Delhi में PM Modi का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें Traffic Advisory

PM Modi Roadshow Traffic Advisory: 16 और 17 जनवरी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में होगी. इस बैठक में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित BJP के 300 से ज्यादा नेता शामिल होंगे. बैठक के पहले 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक PM Modi का रोड शो आयोजित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- BJP Meeting: Delhi में होगी BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, हो सकते हैं कई अहम फैसले

 

PM Modi के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही रोड शो के दौरान विशेष यातायात व्यवस्था भी की जाएगी, जिसके तहत कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा और कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की.

ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार PM Modi के रोड शो की वजह से अशोका रोड, संसद मार्ग, टालस्टाय रोड, रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग तक), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. 

इन रास्तों पर लग सकता है जाम
बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ,डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी भीड़ होने की संभावना है. 

इन रास्तों पर किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्ट
गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन,बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग पर रोड शो के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

 

Trending news