Delhi Accident: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की प्रगति मैदान टनल में मौत, हादसे का CCTV आया सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2226794

Delhi Accident: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की प्रगति मैदान टनल में मौत, हादसे का CCTV आया सामने

दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में रविवार को बाइक पर जा रहे सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है पीएसआई एनके पवित्रन की बाइक फिसल गई. उन्हें गंभीर हालत में लेडी हार्डिंग अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Delhi Accident: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की प्रगति मैदान टनल में मौत, हादसे का CCTV आया सामने

Delhi Accident News: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में रविवार को बाइक पर जा रहे सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है पीएसआई एनके पवित्रन की बाइक फिसल गई. उन्हें गंभीर हालत में लेडी हार्डिंग अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सब इंस्पेक्टर की मौत का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 

हर एंगल से जांच कर रही दिल्ली पुलिस 
आशंका जताई जा रही है कि प्रगति मैदान टनल में पानी फैला रहता है. जिससे कि बाइक फिसली और सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. 

मूल  रूपे से केरल के रहने वाले थे सब इंस्पेक्टर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एनके पवित्रन 112 आशीर्वाद अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन इलाके में रहते थे. वह पूर्वी दिल्ली की क्राइम टीम में कार्यरत थे. रविवार को प्रगति मैदान टनल में उनके सड़क हादसे की सूचना मिली थी. 

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को अभी नहीं सताएगी लू, मगर विकट गर्मी छुड़ाएगी पसीने

केरल के रहने वाले थे सब इंस्पेक्टर एनके पवित्रन
बता दें कि सब इंस्पेक्टर एनके पवित्रन मूलरूप से केरल के रहने वाले थे और उनका बेटा दुबई में रहता है. उनके बेटे और परिवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी है. 

Input: Neeraj Kumar Gaur