Trending Photos
Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही, जबकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहा. शुक्रवार सुबह 7 बजे, सीपीसीबी ने दिल्ली का एक्यूआई 371 दर्ज किया, जिसने इसे बहुत खराब श्रेणी में रखा. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे तक चांदनी चौक में मापा गया एक्यूआई 359 था, आईजीआई एयरपोर्ट (टी 3) 357, आईटीओ 344, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 342, आरके पुरम 372, ओखला फेज 2 374, पटपड़गंज 379, सोनिया विहार 400 और आया नगर 359.
इन क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर
हालांकि, दिल्ली में कई स्थान अभी भी वायु प्रदूषण के लिए 'गंभीर' श्रेणी में हैं. आनंद विहार में एक्यूआई 410, बवाना 411, मुंडका 402 और वजीरपुर 413 पर दर्ज किया गया. 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक है, 101-200 मध्यम है, 201-300 खराब है, 301-400 बहुत खराब है और 401-500 गंभीर है। लोधी रोड पर सुबह की सैर पर निकले सूर्यकांत ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है और सुबह की सैर पर आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.
ये भी पढ़ें: AAP के दो मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने पिछले 10 वर्षों से दिल्ली को लूटा है-सचदेवा
स्कूलों में कर दी गई कक्षाएं ऑनलाइन
लोधी रोड पर सुबह की सैर पर निकले सूर्यकांत ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है और सुबह की सैर पर आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. सुबह की सैर पर आने वाले लोगों की संख्या भी कम हो गई है. आंखों में जलन हो रही है.
12वीं के छात्र प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि उच्च AQI के कारण उनकी कक्षाएं भी ऑनलाइन हो गई हैं.