New Delhi Railway Stampede: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
Trending Photos
New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 यात्रियों की भीड़ से भरा हुआ था. हजारों लोग घर लौटने की जल्दबाजी में थे, लेकिन तभी अफवाह उड़ी कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द हो गई हैं. अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भगदड़ का माहौल बन गया. चीख-पुकार के बीच लोग एक-दूसरे को धकेलते हुए आगे बढ़ने लगे. भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए आज भाजपा ने सभी कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया है.
हादसे के बाद भाजपा ने स्थगित किए कार्यक्रम
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसदगण और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रविवार (16 फरवरी) को प्रस्तावित सभी राजनीतिक आयोजनों को स्थगित कर दिया है. यह फैसला उस दुखद घटना के प्रति शोक और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए लिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली भाजपा ने यह स्पष्ट किया है कि वह इस घटना में प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी. पार्टी ने पीड़ितों के परिवारों के साथ गहरी सहानुभूति व्यक्त की और उनका हर संभव समर्थन करने की बात कही.
शनिवार देर रात मची थी भगदड़
वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन व्यथित है, इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. सभी घायलों की मदद की जा रही है, सभी अधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
भगदड़ के बाद प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है. भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़िए- हादसे के बाद राजनीति गरमाई, केजरीवाल, लालू और कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना