Delhi News: दिल्ली की सड़कों 500 बसें उतारी AAP सरकार, कांग्रेस ने 'ऊंट के मुंह में जीरा' दिया करार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2010770

Delhi News: दिल्ली की सड़कों 500 बसें उतारी AAP सरकार, कांग्रेस ने 'ऊंट के मुंह में जीरा' दिया करार

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को 500 बसों की सौगात दी है. इसपर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए इन 500 इलेक्ट्रिक बसों को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है. कांग्रेस ने कहा, आज दिल्ली की ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

 Delhi News: दिल्ली की सड़कों 500 बसें उतारी AAP सरकार, कांग्रेस ने 'ऊंट के मुंह में जीरा' दिया करार

Delhi News: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की बेहतरी और प्रदूषण में सुधार के लिए आज से 500 और इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज इन 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली सरकार का दावा है कि इससे प्रदूषण को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी.

कांग्रेस ने किया आलोचना
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज दिल्ली की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. मेट्रो का विस्तार काफी धीमी गति से चल रहा है. राजधानी दिल्ली में आज महज 3500 बसें चल रही है और जितनी बसें चल रही हैं उनकी मियाद पूरी हो चुकी है. आज दिल्ली में जनसंख्या के हिसाब से 20000 बसों की आवश्यकता है, लेकिन ये महज 500 बसों को शामिल करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा, आज सरकार की विफलता की वजह से देश की राजधानी विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. दिल्ली गैस चेंबर बन गई है और लोग बीमार हो रहे हैं. कांग्रेस ने 500 इलेक्ट्रीक बसों को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है.

ये भी पढ़ें: Gurugram News: लॉरेंस का गुर्गा और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दर्शकों ने उड़ाया धुआं
बीते कल लोकसभा में दो युवकों द्वारा धुआं उड़ाने वाली घटना को कांग्रेस ने इसे सुरक्षा में चूक बताया और केंद्र सरकार को घेरा. दरअसल, कल बुधवार 13 दिसंबर 2023 को संसद हमले के बरसी के दिन दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सदन की 'जीरो ऑवर' के बीच चैंबर में कूद गए और टेबल पर चढ़कर रंगीन धुआं उड़ाने लगे. इसी बीच कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. साथ ही कुछ लोग संसद के बाहर भी नारेबाजियां करते हुए पकड़े गए.  हालांकि इनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है और UAPA के तहत इनपर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में भी पेश किया गया है.

INPUT- Sanjay Kumar

Trending news