Delhi Weather: दिल्ली- NCR में बीते गुरुवार को पूरी दिल्ली में जमकर हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत दी. इसी के साथ 8 और 9 जुलाई यानी इस वीकेंड दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई है.
Trending Photos
Delhi Weather: मॉनसून शुरू हो चुका है और देशभर बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग कि रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 दिनों में देश के अधिकतर शहरों में बारिश जमकर बरस रही है और आने वाले हफ्ते तक देश में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. इसी के साथ मौसम विभाग ने 24 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में इस वीकेंड मिलेगी गर्मी से राहत
दिल्ली- NCR में बीते गुरुवार को पूरी दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली थी. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोप और मॉनसून ट्रफ लाइन के दिल्ली की ओर बढ़ने की वजह से 8 और 9 जुलाई यानी इस वीकेंड दिल्ली में तेज बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः घर से निकलने से पहले साथ ले लें छाता और रेनकोट, बारिश को लेकर 1 हफ्ते का येलो अलर्ट जारी
दो हफ्ते देशभर में भारी बारिश
तो वहीं, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ गर्मी से भी लोगों को राहत रहेगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. विभाग के मुताबिक, जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. जुलाई में 94% से 106% तक बारिश हो सकती है. उन्होंने आगे बताया कि मॉनसून की स्थिति अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा.
दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम
आपको बता दें कि दिल्ली में बीते गुरुवार को हुई बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव होने की वजह से शहर में लंबा जाम देखने को मिला. सुबह पीक ऑवर्स होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली सप्लाई ठप होने के कारण ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गए थे. इन जगहों पर मैनुअल तरीके से ट्रैफिक को संचालित किया गया.
ट्रैफिक पुलिस ने आगे बताया कि इन इलाकों में ट्रैफिक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जिसमें मथुरा रोड, भैरों रोड, विकास मार्ग, आईटीओ, अक्षरधाम, एनएच-24/एनएच-9, रिंग रोड, डीएनडी, पुराना किला रोड, प्रगति मैदान, चिड़ियाघर, आश्रम, पूसा रोड, एमबी रोड, जीटीके डिपो, पांडव नगर अंडरपास, सरिता विहार अंडरपास, सनलाइट कॉलोनी, बारापूला एलिवेटेड रोड जैसी जगहें प्रमुख रास्ते के नाम शामिल है. इन रास्तों पर कई किमी लंबा जाम देखने को मिला.
यूपी में बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. 11 और 12 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी. शुक्रवार यानी की आज यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर समेत कई शहरों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.