Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, सेना की 161 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2599268

Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, सेना की 161 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण

Ghaziabad Bulldozer Action: सब डिविजनल अफसर बीके गुप्ता ने बताया 161 एकड़ के करीब रक्षा मंत्रालय से संबंधित भूमि, जिस पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था. आज उसे हटाने कार्रवाई की गई है. पहले यहां लोगों को नोटिस देकर स्वयं खाली करने के लिए कहा गया था. 

Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, सेना की 161 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण

Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद थाना विजय नगर इलाके में चांदमारी मिलिट्री कैंटीन एरिया में भारी पुलिस बल्कि मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. यहां अवैध रूप से बनी झुग्गियों, कबाड़ के गोदाम, पशु डेरी पर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया है. 

गाजियाबाद के विजय नगर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है. लगभग 161 एकड़ की जमीन रक्षा मंत्रालय से संबंधित है, जिस पर कई सालों से अवैध अतिक्रमण करते हुए झुग्गियों के साथ अवैध निर्माण कर दिए गए थे. जो कि कुछ स्थायी और कुछ अस्थायी रूप में किए गए थे. जिनका पहले पीपी एक्ट में नोटिस देते हुए खाली करने के लिए कहा गया. इसके बाद कुछ लोगों ने इसे खाली किया. बाद में यहां लाउडस्पीकर से मुनादी करते हुए बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में ड्रैगन सांप के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खेल, 4 के खिलाफ FIR दर्ज

सब डिविजनल अफसर बीके गुप्ता ने बताया 161 एकड़ के करीब रक्षा मंत्रालय से संबंधित भूमि, जिस पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था. आज उसे हटाने कार्रवाई की गई है. पहले यहां लोगों को नोटिस देकर स्वयं खाली करने के लिए कहा गया, जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा न हटाए जाने पर यहां बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. 10 से 12 एकड़ की भूमि पर अवैध कब्जा था, जिसको हटाया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि यहां आपात स्थिति में रक्षा मंत्रालय से संबंधित निर्माण कार्य किया जा सकते हैं. ऐसे में यह भूमि रक्षा मंत्रालय से संबंधित सेना की 1 इंच की भूमि पर भी किसी का कब्जा नहीं रहने देगी. ऐसे में यहां कई साल से किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को रक्षा मंत्रालय बोर्ड के द्वारा हटाया जा रहा है. 

Input: Piyush Gaur

Trending news