Ghaziabad News: डासना में पेयजल योजना ने पकड़ी रफ्तार, लगभग 9 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2648665

Ghaziabad News: डासना में पेयजल योजना ने पकड़ी रफ्तार, लगभग 9 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा फायदा

Dasana News: गाजियाबाद के डासना में 1 साल पहले शुरू हुई पेयजल योजना का काम अब रफ्तार पकड़ लिया है. वहीं जल निगम के अधिकारियों  का कहना है कि अगर ये काम पूरा हो गया तो  60 हजार लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी.

Ghaziabad News: डासना में पेयजल योजना ने पकड़ी रफ्तार, लगभग 9 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा फायदा

Ghaziabad News:  गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत में 1 साल पहले शुरू हुई पेयजल योजना का काम अब रफ्तार पकड़ चुका है. जल निगम के अधिकारियों का दावा है कि अगले 1 साल में इस योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद डासना के लगभग 60 हजार लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी. पहले इस योजना में निर्माण के दौरान भूमि विवाद ने गति को प्रभावित किया था, लेकिन अब वह समस्या हल हो गई है.

आता था गंदा और कम पानी 
डासना नगर पंचायत क्षेत्र में अभी एक ही जल टंकी है, जिससे सिर्फ एक चौथाई घरों में ही पानी की आपूर्ति हो पाती है. इसके अलावा, पानी की पाइपलाइन जर्जर होने के कारण अक्सर गंदा और कम पानी आता है. इन समस्याओं को हल करने के लिए जल निगम ने अमृत 2.0 योजना के तहत पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया. केंद्र की स्वीकृति के बाद इस परियोजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी. इस योजना का कुल बजट 26.28 करोड़ रुपये था और कार्य को 15 महीनों में पूरा करना था, लेकिन अब तक सिर्फ 25% कार्य ही पूरा हो सका है.

ये भी पढ़ें- New Delhi रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? जानें क्या है प्लेटफॉर्म 14 और 16 की कहानी

इतने घरों में पेयजल कनेक्शन
जल निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना के तहत 9,234 मकानों में पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे, जिससे डासना नगर पंचायत के सभी घरों में पानी की आपूर्ति की जा सकेगी. अभी तक 13 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है. एक जल टंकी का निर्माण भी जारी है. दूसरी टंकी का निर्माण हाल ही में शुरू हुआ है. इस परियोजना में कुल 3 ओवरहेड टैंक बनाने की योजना है. 40 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी. शुरुआत में 2 टंकियों के लिए दी गई भूमि में समस्याएं आईं, एक की जमीन कब्रिस्तान की निकली और दूसरी GDA के अधीन थी. इसके चलते वैकल्पिक भूमि खोजने में 6 महीने का समय लग गया, जिससे परियोजना में देरी हुई. जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि अब सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं और इस परियोजना का कार्य तेज़ी से जारी है. उनका लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक डासना के लोगों को पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाए.

Trending news