Ghaziabad News: ऑनलाइन डेटिंग ऐप से 1.4 लाख की ठगी, वीडियो कॉल कर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627305

Ghaziabad News: ऑनलाइन डेटिंग ऐप से 1.4 लाख की ठगी, वीडियो कॉल कर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Cyber Crime News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है. यहां की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' के माध्याम से लोगों को बंधक बनाकर उनसे पैसे वसूलते थे.

 

Ghaziabad News: ऑनलाइन डेटिंग ऐप से 1.4 लाख की ठगी, वीडियो कॉल कर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' के माध्यम से लोगों को ठगने और बंधक बनाकर उनसे रुपये वसूलते थे. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को मिली शिकायत में बताया गया था कि पीड़ित को ग्राइंडर ऐप पर चैटिंग के जरिए बुलाकर उसके कपड़े उतरवाए और उसका वीडियो बनाया गया. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही उससे 1,40,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी करवाया गया.

क्या है पूरा मामला? 
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच करते हुए बुनकर मार्ट के पास से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 9,420 रुपये बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिंकू उम्र 37, अजय (21) और शुभम उर्फ सम्राट (25) के रूप में हुई है. आरोपी रिंकू के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिसमें उसने एक पीड़ित को बंधक बनाकर उसका नग्न वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली थी.

ये भी पढें- मुस्तफाबाद में गरजे अमित शाह, बोले- आलस नहीं करना वरना दंगों के लिए जिम्मेदार...

लोगों से पहले करते दोस्ती
इस घटना में उसके साथ शामिल अन्य 2 अभियुक्तों पर भी इसी तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन ग्राइंडर ऐप के जरिए स्थानीय लोगों से संपर्क कर दोस्ती करते थे और उन्हें अलग-अलग तरीकों से झांसा देकर बंधक बनाते थे. इसके बाद उनका नग्न वीडियो बनाकर परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर रुपये वसूलते थे. पुलिस ने आगे कहा कि आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है. इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

Trending news