Ghaziabad News: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, मोबाइल वैन से घर बैठे मिलेगी सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651498

Ghaziabad News: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, मोबाइल वैन से घर बैठे मिलेगी सुविधा

Ghaziabad News: नोएडा के  लोगों के लिए अब पासपोर्ट बनवाना आसान हो जाएगा. गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने एक मोबाइल पासपोर्ट वैन शुरू की है. यह वैन शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करेगी.

Ghaziabad News: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, मोबाइल वैन से घर बैठे मिलेगी सुविधा

Ghaziabad News: नोएडा के निवासियों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब और भी आसान हो गई है. गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने एक मोबाइल पासपोर्ट वैन शुरू की है, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करेगी. यह कदम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, जो पासपोर्ट कार्यालय तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं या समय की कमी का सामना करते हैं. 

यहां करते हैं पासपोर्ट आवेदन जमा
अब तक, गाजियाबाद में स्थित एकमात्र पासपोर्ट कार्यालय था, जहां गाजियाबाद और आसपास के 11 जिलों के लोग अपने पासपोर्ट आवेदन जमा करते थे. अक्सर देखा गया है कि यदि आवेदन में कोई गलत होती है, तो 
नागरिकों को कई बार पासपोर्ट दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे. ऐसे में मोबाइल वैन का आना एक बड़ा राहत देने वाला कदम है. यह मोबाइल वैन फिलहाल इंडियन कोस्ट गार्ड के सेक्टर 24 स्थित कैंपस में खड़ी की गई है, जहां पर कोस्ट गार्ड के कर्मचारी और उनके परिवारजनों के लिए पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Metro: क्या है ग्रीन मेट्रो सिस्टम और सोलर रूफटॉप, जानें DMRC नया अपडेट

कुछ दिनों में होंगे आवेदन प्राप्त 
यह सेवा 18 से 20 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी. फिलहाल, 60 आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और अधिकारी को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में और आवेदन प्राप्त होंगे. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि इस वैन को अलग-अलग सरकारी संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में भेजा जाएगा, जहां पासपोर्ट की मांग होगी. यह कदम लोगों को सुविधाजनक तरीके से पासपोर्ट सेवा प्राप्त करने का मौका देगा. इसके अतिरिक्त, नोएडा के सेक्टर 19 स्थित पोस्ट ऑफिस में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र उपलब्ध है, जहां लोग आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.