Ghaziabad news: गजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए दुहाई गांव के नमो भारत रेलवे स्टेशन के पास बुलडोजर चलाया है. यहां पर एक 4 मंजिला इमारत गिराई गई है.
Trending Photos
Bulldozer Action: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GVN) ने दुहाई गांव के नमो भारत रेलवे स्टेशन के पास किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है. यह अवैध निर्माण एक 4 मंजिला इमारत का था, जिसे बिना मैप के खड़ा किया गया था. बता दें कि यह निर्माण दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास स्थित एक संस्थागत क्षेत्र की भूमि पर किया जा रहा था.
इमारत गिराने के लिए चलाया बुलडोजर
प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहले इस अवैध निर्माण को सील कर दिया. साथ ही इसको जो बनावा रहा था उसको नोटिस जारी किया. इसके बाद, अवैध रूप से बनाई जा रही इस इमारत को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया. हालांकि, निर्माणकर्ता हिमांशु तेवतिया को इस इमारत को खुद से तोड़ने का मौका भी दिया गया, लेकिन वह इस अवसर का लाभ नहीं उठा पाए. परिणामस्वरूप, प्राधिकरण ने खुद ही इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया.
ये भी पढ़ें- Kumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू, जानें किराया और रूट
खर्च निर्माणकर्ता से वसूला जाएगा
इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण ने यह भी बताया कि निर्माण के ध्वस्त होने पर होने वाले खर्च का आकलन किया जाएगा. साथ ही इस यह खर्च निर्माणकर्ता से वसूला जाएगा. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने हाल ही में 4 नए बुलडोजर खरीदे हैं, जिन्हें विशेष रूप से अवैध अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. प्राधिकरण लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रहा है, ताकि शहर में अवैध निर्माणों को रोका जा सके और विकास कार्यों को सही दिशा में लाया जा सके. वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई एक योजना के तहत की जा रही है, ताकि विकास प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जा सके और शहर में अवैध निर्माणों को खत्म किया जा सके. इसके अलावा, प्राधिकरण अपनी अलग-अलग बहु आयामी योजनाओं के तहत नमो भारत रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में भी विकास कार्य कर रहा है.
Input- Piyush Gaur