Delhi Crime: खुद मर जाऊंगा या उसे मार दूंगा....तलाक का केस फाइल होने से पहले चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650266

Delhi Crime: खुद मर जाऊंगा या उसे मार दूंगा....तलाक का केस फाइल होने से पहले चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या

Delhi Murder News: पूजा की मां मंजू गुप्ता ने बताया कि दस साल पहले उन्होंने पूजा की शादी हर्ष गोयल से की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हर्ष पूजा को बहुत मारता था. इस वजह से वह उसके साथ रहना नहीं चाहती थी.

Delhi Crime: खुद मर जाऊंगा या उसे मार दूंगा....तलाक का केस फाइल होने से पहले चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या

Crime News : उत्तर पूर्वी दिल्ली में गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मां और बहन ने पुलिस को बताया कि दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. पति उसे बहुत मारता था. हम एक-दो दिन में तलाक का केस फ़ाइल करने वाले थे, उसके पहले ही वारदात को अंजाम दे दिया गया. हत्या को अंजाम देने से पहले अलगाव की बात पर उसने कहा भी था कि खुद मर जाऊंगा या उसे मार दूंगा. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. महिला का पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक, सुबह कॉल आई थी कि जौहरीपुर पुलिया के नजदीक एक महिला को चाकू मार दिया गया है. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि घटनास्थल पर खून पड़ा था और घायल महिला को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया चुका था. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है. उसकी पहचान पूजा के रूप में हुई. बहन अनीता ने बताया कि पूजा पति हर्ष गोयल से बहुत परेशान थी. 

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़े सुरक्षा के नियम, रेलवे ने अपनाया ये फॉर्मूला

पूजा की मां मंजू गुप्ता ने बताया कि दस साल पहले उन्होंने पूजा की शादी हर्ष गोयल से की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हर्ष पूजा को बहुत मारता था. इस वजह से वह उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. उसने मुझे सुबह करीब दस बजे कॉल की और फिर फोन बंद कर दिया. जौहरीपुर निवासी मंजू गुप्ता ने आगे बताया कि मुझे पूरा शक है कि मेरे दामाद ने ही मेरी बेटी की हत्या की है.​

पूजा के परिजनों ने बताया कि हम एक या दो दिन में कोर्ट में तलाक के लिए केस डालने वाले थे. इससे पहले ही उसने पूजा की हत्या कर दी. उन्होंने आरोप लगाया हर्ष ने धमकी दी थी कि वह खुद मर जाएगा  या उसे मार देगा. दस दिन पहले ही उसने पूजा को बुरी तरह पीटा बहुत मारा था और उस समय उन्होंने करावल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी हर्ष को सरगर्मी से तलाश रही है.

ये भी पढ़ें: भूकंप के 5 सेकेंड के झटके ने 5 मंजिला इमारत को किया तिरछा, बिल्डिंग कराई गई खाली