सरकार से 900 करोड़ लेने के लिए 30 गांवों का बड़ा फैसला, मानेसर नगर निगम का करेंगे बहिष्कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1636624

सरकार से 900 करोड़ लेने के लिए 30 गांवों का बड़ा फैसला, मानेसर नगर निगम का करेंगे बहिष्कार

Gurugram Election News: गुरुग्राम के मानेसर में 30 गांवों में महापंचायत का आयोजन किया गया. जहां चुनाव का बहिष्कार करने और किसी से चुनाव में खड़े न होने का ऐलान किया गया. 

सरकार से 900 करोड़ लेने के लिए 30 गांवों का बड़ा फैसला, मानेसर नगर निगम का करेंगे बहिष्कार

गुरुग्राम: गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 30 गांवों की महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें नगर निगम चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया और साथ ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान भी महापंचायत में हो गया. 

900 करोड़ का ब्याज न देने पर चुनाव का किया बहिष्कार 
गुरुग्राम के मानेसर इलाके में आज महापंचायत का आयोजन किया गया. दरअसल इस महापंचायत में कुल 30 गांवों ने हिस्सा लिया. साल 2011 में मानेसर इलाके के इन चार गांवों की 1,128 एकड़ जमीन को सरकार ने अधिग्रहण किया था और किसानों का ब्याज अभी तक सरकार ने नहीं दिया. जो तकरीबन 900 करोड़ रुपए आसपास है और ऐसे में इन चार गांवों ने पहले ही नगर निगम चुनावों का बहिष्कार कर दिया था और अब 30 गांव की सरदारी ने मिलकर महापंचायत में ये फैंसला लिया कि आगामी मानेसर नगर निगम चुनाव में 30 गांव से न तो उम्मीदवार बनेगा और न ही किसी तरह से चुनाव में किसी तरह भागीदारी लेंगे.

ये भी पढ़ें: HCCI के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, विनोद धमीजा की दावेदारी मजबूत

 

इन 30 गांवों के साथ सरकार कर रही भेदभाव 
महापंचायत में शामिल 30 गांव के किसानों की माने तो सरकार लगातार उनके साथ भेदभाव कर रही है और यही कारण रहा कि तमाम 30 गांव इस महापंचायत में शामिल हुए और इस महापंचायत में कई बड़े फैसले लिए. जिसमें कहा गया कि नगर निगम मानेसर में कोई भी गांव अपना उम्मीदवार नहीं बनेगा और कोई भी वोट नहीं डालेगा. इसको लेकर महापंचायत की कमेटी में शामिल 30 गांव के हर गांव की सरदारी की जिम्मेदारी है कि वो महापंचायत के फैंसले अनुसार आगामी चुनाव में बहिष्कार करेंगे.

विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव का भी होगी बहिष्कार
मानेसर नगर निगम इलाके में आने वाले 30 गांव के बहिष्कार के बाद जहां सरकार को बड़े विरोध का सामना करने पड़ेगा. वहीं महापंचायत में  सरकार को भी चेतावनी दी कि अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा.

Input: योगेश कुमार

Trending news