Haryana Badh News: यमुनानगर के गांव कमालपुर में रेस्क्यू के लिए पहुंची मिलिट्री की टुकड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1778429

Haryana Badh News: यमुनानगर के गांव कमालपुर में रेस्क्यू के लिए पहुंची मिलिट्री की टुकड़ी

Haryana Badh News:  यमुनानगर के गांव कमालपुर में 3 दिनों से लगातार हो रहा यमुना नदी के किनारों का कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. 3 दिन में ही यमुना लगभग 1 किलोमीटर की धारा गांव की तरफ बना चुकी है. जिसको देखते हुए आज सैना के जवानों ने वहां मोर्चा संभाला. 

Haryana Badh News: यमुनानगर के गांव कमालपुर में रेस्क्यू के लिए पहुंची मिलिट्री की टुकड़ी

Yamunanagar Badh News: यमुना नदी के कटाव के चलते टापू कमालपुर में नदी से महज 1 एकड़ दूरी पर ही से शेष रह गया है और ऐसे में कई  लोगों ने रात को ही गांव से पलायन कर लिया था, लेकिन गांव को सुरक्षा देने के लिए आज प्रशासन ने सेना से गुहार लगाकर सेना की एक टुकड़ी को मौके पर बुला लिया. अब यमुना नदी के कटाव को किसान और जवान दोनों मिलकर ही रोकने में जुट गए हैं.

बता दें कि यमुनानगर के गांव कमालपुर में 3 दिनों से लगातार हो रहा यमुना नदी के किनारों का कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. 3 दिन में ही यमुना लगभग 1 किलोमीटर की धारा गांव की तरफ बना चुकी है और गांव अब यमुना नदी से 1 एकड़ की दूरी पर ही बचा है .ऐसे में सिंचाई विभाग तो पिछले 3 दिनों से यहां लोगों की मदद के लिए तत्पर था, लेकिन विभाग और गांव के लोग इस कटाव को रोकने में असमर्थ थे. आखिरकार आज जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद सेना को मौके पर बुला लिया .

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Flood: कुरुक्षेत्र में 72 घंटों से जारी NDRF और NGO's का रेस्क्यू ऑपरेशन, 200 परिवारों को किया जा चुका शिफ्ट

 

बता दें कि सेना से कल ही जिला उपायुक्त ने संपर्क साधा और आज जब सेना की एक टुकड़ी टापू कमालपुर में पहुंची तो लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने यमुना नदी का रौद्र रूप देखते हुए आज सुबह यमुना नदी के आगे नतमस्तक होकर यमुना नदी को शांत रहने की गुहार लगाई और लोगों के बीच में प्रसाद भी बांटा ताकि यमुना मैया का रौद्र रूप कम हो जाए. बता दें कि हथिनी कुंड बैराज से आज पानी की मात्रा कम है और जैसे-जैसे नदी में पानी कम हो रहा है वैसे वैसे लोगों के लिए और भी मुसीबतें सामने आ रही है. पानी कम होने के बाद अब यमुना नदी का भूमि कटाव और बढ़ गया है. जिस जगह कटाव हो रहा है. वहां  पिछले 3 दिनों से प्रयास किया जा रहा है कि इस कटाव को रोका जाए, लेकिन अभी तक कोई भी रोकने में कामयाब नहीं हो पाया.

यमुना नदी का लगभग 1 किलोमीटर का गांव की तरफ कटवा होने के बाद आज प्रशासन पूरी तरह से हरकत में दिखा. जबकि प्रशासन ने पहले पुलिस को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों को यमुना नदी के पास न जाने की हिदायत दी थी और पुलिस के पहरे में लोग यमुना नदी से दूर रह रहे थे, लेकिन बाद में जब सेना मौके पर पहुंची तो लोगों के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने भारतीय सेना के हक में जयघोष भी किए और जमकर नारेबाजी करते हुए सेना का हौसला भी बढ़ाया. सेना ने गांव में पहुंचते ही रेत से भरे कट्टे को एकत्रित करने की बात कही, जिससे एक साथ कट्टों को नदी में फेंक कर कटाव को रोकने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही अधिकारी इस बात को भी मान रहे हैं कि यमुना का पानी गांव की तरफ घूम कर आ रहा है, जिससे वहां पर गहराई बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रयोग सारे विफल है, लेकिन उसके बावजूद भी कोशिश की जा रही है कि जैसे तैसे इस भूमि कटाव को रोका जाए ताकि गांव के लोग सुरक्षित किया जाए. जबकि गांव के लोगों की माने तो काफी घर गांव से पलायन कर शहर में अपने बच्चों को लेकर चले गए हैं.

INPUT: KULWANT SINGH

Trending news