Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बीते दिन रविवार को अंबाला के लोगों को पांच इलेक्ट्रोनिक्स नई बसों की सौगात दी थी, जिसके बाद सोमवार से इन बसों मे एक सप्ताह तक निशुल्क यात्रा रहेगी.
Trending Photos
Ambala News: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बीते दिन रविवार को अंबाला के लोगों को पांच इलेक्ट्रोनिक्स नई बसों की सौगात दी थी, जिसके बाद सोमवार से इन बसों मे एक सप्ताह तक निशुल्क यात्रा रहेगी. ये बसें अंबाला जिला में ही चलेगी, जो बिल्कुल निशुल्क रहेगी. इसको लेकर अंबाला के लोगों में काफी खुशी की लहर हैं. जहां रोडवेज अधिकारी काफी खुश हैं वहीं इसमें सफर कर रहे महिलाएं व पुरुष भी काफी खुश है.
अंबाला के अलावा रोहतक जिले में 5 इलेक्ट्रिक बसों को लोकल रूटों पर शुरू हो गई है. इन बसों को पहले एक दिन फ्री चलाने का फैसला किया गया था, लेकिन अब यहां भी पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एक सप्ताह तक फ्री यात्रा की घोषणा की कर दी है.
अंबाला को बड़ी सौगात दोने के बाद बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि कल जो गणतंत्र दिवस पर परिवहन व ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इलेक्ट्रॉनिक हरि बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया थाय वह सेवा शुरू हो चुकी है और लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है. यह बसें प्रदूषण मुक्त है. बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि एक हफ्ते के लिए यह सेवा फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि यह जो बसे हैं. सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ऐसी से ठंडी रहेगी. उन्होंने कहा कि साफ सुथरी बसे हैं और एक सप्ताह तक लोगों को बहुत लाभ होगा.
वहीं बसों मे सफर कर रहे लोगों और छात्राओं ने बताया कि उन्हें कॉलेज जाने मे काफी देर होती थी, लेकिन सरकार ने नई बसें चलाकर उन्हें काफी राहत दी हैं. इससे बसों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये बस एक सप्ताह तक निशुल्क चलेगी. लोगों ने बताया कि वे सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने एक सप्ताह तक लोगों को निशुल्क सफर करने का मौका दिया हैं. उन्होंने कहा कि ये इलेक्ट्रोनिक्स बसें हैं और सभी ऐसी हैं और साथ ही साफ सुथरी भी हैं. जिसको लेकर लोगों ने सरकार का धन्यवाद किया.
INPUT: AMAN KAPOOR