Kisan Andolan: अंबाला में 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित, किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2562324

Kisan Andolan: अंबाला में 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित, किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन

Rail Roko Andolan: अंबाला रेलवे विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि यात्रियों की असुविधा कम से कम हो, प्रभावित रेल गाड़ियों को ऐसे स्टेशन पर रोका जाएगा जहां पर खाने पीने की पूरी व्यवस्था हो. वहीं अंबाला डिवीजन के डीआरएम ने जानकारी दी कि अभी रूट डाइवर्ट को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है

Kisan Andolan: अंबाला में 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित, किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन

Kisan Andolan: एमएसपी की मांग कर रहे किसानों ने कल पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. जिसको लेकर अंबाला डिवीजन की करीब 17 लोकेशन प्रभावित होंगी.  जिसको लेकर अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल किसानों द्वारा पंजाब में रेल रोकों आंदोलन की कॉल है. जिसको लेकर अंबाला रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 

उन्होंने बताया कि अंबाला रेलवे विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि यात्रियों की असुविधा कम से कम हो, प्रभावित रेल गाड़ियों को ऐसे स्टेशन पर रोका जाएगा जहां पर खाने पीने की पूरी व्यवस्था हो. वहीं अंबाला डिवीजन के डीआरएम ने जानकारी दी कि अभी रूट डाइवर्ट को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है क्योंकि रेल रोको आंदोलन की वजह से प्रभावित लोकेशन के संख्या बढ़ भी सकती है. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: पंजाब में नहीं चलेगी ट्रेन, किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन का ऐलान

वहीं उन्होंने बताया कि कल 12 से 3 बजे के बीच 12 -15 ट्रेनें प्रभावित होने की उम्मीद है. बाकि कल यह संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि कल यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क का इंतजाम भी किया जाएगा, जिससे यात्रियों को पता चले कि गाड़ी कितने बजे आएगी और कितने बड़े उसका डिपार्चर होगा. 

बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल की आमरण अनशन के 22वें दिन हालत चिंतनीय, उनका शरीर ही शरीर को खा रहा है. शरीर में कीटाणु लेवल बढ़ रहे हैं. किडनी, लिवर में इफेक्ट आ रहा है, लेकिन उनके हौंसले बुलंद है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने गुरद्वारों व सामाजिक संगठनों को अपील की है यात्रियों के लिए लंगर व ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो. 

INPUT: AMAN KAPOOR