Haryana: हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने आज आर्य कन्या पब्लिक स्कूल के सभागार में सूर्य नमस्कार अभियान-2025 का शुभ आरंभ किया. इस मौके पर वहां कई लोग और मौजूद रहे.
Trending Photos
Panipat News: शनिवार को हरियाणा के शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने आर्य कन्या पब्लिक स्कूल के सभागार से राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार अभियान-2025 की शुरुआत की. इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि योग भारत की प्राचीन दार्शनिक धरोहर है. इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
नमस्कार अभियान
डॉ. जयदीप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव ने योग के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई है. इस अभियान का उद्देश्य योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है. राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार आयोजित किए जा रहे हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग और एनसीईआरटी (NCRT) ने स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
विशेष आयोजन
यह 30 दिवसीय अभियान 3 प्रमुख विभूतियों को समर्पित है. इसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) से हुई और 23 जनवरी को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस अभियान से जुड़ेंगे. अभियान का समापन 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर होगा, जिसमें CM मनोहर लाल और अन्य मंत्री भी भाग लेंगे.
डॉ. जयदीप ने कही ये बात
डॉ. जयदीप ने आगे कहा कि 50 लाख से ज्यादा नागरिक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह अभियान विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने योग को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा घोषित किया है. नई शिक्षा नीति में भी योग पर विशेष जोर दिया गया है. डॉ. जयदीप ने बताया कि 14,000 से अधिक बच्चे जो योग क्लब से जोड़ा जाएगा, उन्हें NCC की तर्ज पर 5% अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे. इससे योग को और बढ़ावा मिलेगा.
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में NCERT के संयुक्त निदेशक सुनील बजाज, आर्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश, आयुष विभाग के डॉ. संजय राजपाल और हरियाणा योग आयोग की प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रियंका समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
Input- RAKESH BHAYANA