Ambala News: 14 साल बाद जन्मे बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में गोली लगने से डॉक्टर की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2639634

Ambala News: 14 साल बाद जन्मे बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में गोली लगने से डॉक्टर की मौत

Ambala News in Hindi: डॉक्टर अनमोल सिंह प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. वह रिश्तेदारी में 14 साल बाद जन्मे बच्चे का मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. समारोह में शामिल होने आए लोग डीजे पर नाच रहे थे. खुशियों के इन पलों में किसी ने अचानक फायर झोंक दिया.

Ambala News: 14 साल बाद जन्मे बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में गोली लगने से डॉक्टर की मौत

Crime News: अंबाला के दानीपुर गांव में रविवार को खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब गोली लगने से एक डॉक्टर की मौत हो गई. एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 26 वर्षीय डॉक्टर अनमोल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब अनमोल अपने परिवार में एक जन्मे बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. समारोह में सभी लोग डीजे पर नाच रहे थे, तभी अचानक गोली चला दी गई. उनकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। समारोह में शामिल सभी लोग इस घटना से स्तब्ध हैं.

गांव केसरी के निवासी डॉक्टर अनमोल सिंह प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. वह रिश्तेदारी में 14 साल बाद जन्मे बच्चे का मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. समारोह में शामिल होने आए लोग डीजे पर नाच रहे थे. खुशियों के इन पलों में किसी ने अचानक फायर झोंक दिया, लेकिन इस दौरान बरती लापरवाही की वजह से गोली सीधे अनमोल को जा लगी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. रिश्तेदार अनमोल को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद नग्गल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तफ्तीश शुरू कर दी. अनमोल के पिता अस्पताल पहुंचे और रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए.

SHO  कर्मबीर ने बताया कि शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में पहले भी हर्ष फायरिंग में कई जानें जा चुकी है, जिसके बाद इस पर रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी लोग कानून को हाथ मे लेने से चूकते नहीं हैं . फिलहाल नग्गल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी.

इनपुट : अमन कपूर 

 

ये भी पढ़ें: डिलीवरी बॉय ने फोन देर से उठाने पर कारोबारी के घर की तोड़फोड़ और फायरिंग, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: फ्रिज से लड्डू खाने पर मां ने 4 साल के मासूम को गर्म तवे पर बैठाया