Haryana News: स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर मनु भाकर और उनके कोच को मिला कोच ऑफ द ईयर का खिताब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651437

Haryana News: स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर मनु भाकर और उनके कोच को मिला कोच ऑफ द ईयर का खिताब

शुक्रवार को मुंबई के ताज महल पैलेस में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स का सातवां संस्करण आयोजित किया गया.

Haryana News: स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर मनु भाकर और उनके कोच को मिला कोच ऑफ द ईयर का खिताब

Delhi News: शुक्रवार को मुंबई के ताज महल पैलेस में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स का सातवां संस्करण आयोजित किया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को सम्मानित किया गया.  

पुरस्कार विजेताओं की घोषणा  
इस भव्य समारोह में पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को 'स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)' के खिताब से नवाजा गया. वहीं, पेरिस ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता हरियाणा की मनु भाकर को 'स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (महिला)' और 'स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर (ओलंपिक स्पोर्ट)' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.   

मनु भाकर ने पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, मैं इस सम्मान को पाकर बेहद खुश हूं. यह मेरे पिता, कोच और सपोर्ट स्टाफ का योगदान है. वहीं, पीआर श्रीजेश ने कहा, "यह मेरे लिए विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है कि मुझे चुना गया है, लेकिन यह एक बड़ा सम्मान है.  पीवी सिंधु ने इस अवसर पर खेल में महिलाओं की प्रगति पर भी बात की. उन्होंने कहा, "बहुत सारी महिलाएं अच्छा कर रही हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही ओलंपिक पदक विजेता बनेंगी. 

ये भी पढ़ें:  Haryana News: क्या 25 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान, जानें क्या बोले किसान नेता चढूनी

मनु के कोच को मिला कोच ऑफ द ईयर का खिताब 
इस समारोह में लोकप्रिय पुरस्कारों के अलावा कुल 17 पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें विभिन्न खेलों में व्यक्तिगत और टीम पुरस्कार शामिल थे. पुरस्कार विजेताओं में मनु भाकर के कोच जसपाल राणा, जिन्होंने 'कोच ऑफ द ईयर' का खिताब जीता, और स्वप्निल कुसले तथा सरबजोत सिंह, जिन्हें 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (पुरुष, ओलंपिक स्पोर्ट)' का पुरस्कार मिला.  

मनु भाकर के कोच जसपाल राणा को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने पिस्टल निशानेबाजी का हाई परफार्मेंस ट्रेनर नियुक्त किया है. इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि मनु भाकर को राणा अब कोचिंग नहीं देंगे, लेकिन मनु ने पुष्टि की है कि राणा उनके कोच बने रहेंगे. टोक्यो ओलंपिक से पहले दोनों के बीच मतभेद हुए थे, लेकिन पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले दोनों फिर से एकजुट हो गए. 

चेस टीम की ऐतिहासिक जीत
भारतीय पुरुष और महिला चेस टीमों ने पिछले वर्ष बुडापेस्ट चेस ओलंपियाड में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिसके लिए उन्हें 'नेशनल टीम ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला. यह जीत भारतीय चेस के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 

हॉकी के दिग्गजों का सम्मान
हॉकी के लिए यह रात विशेष रही, क्योंकि दिग्गज खिलाड़ियों गुरुबक्स सिंह और मैरी डीसूजा सेकीरा को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों ने हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.