Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने का समय 3 बजे तक निर्धारित किया है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिलेगा.
Trending Photos
Haryana News: फरीदाबाद में आज निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. इस दिन फरीदाबाद के कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और BJP के मेयर पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जिला सचिवालय में दाखिल कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से लता चंदीला, BJP की ओर से प्रवीण जोशी को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
यहां हो रहा था नामांकन
चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने का समय 3 बजे तक निर्धारित किया है. नामांकन फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में भरे जा रहे हैं. इस बार फरीदाबाद नगर निगम में मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिलेगा. इस अवसर पर फरीदाबाद में मौजूद कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए, जिनमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी शामिल थे. इन नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव में भारी जीत हासिल करेगी और कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- BJP में है अंदरूनी कलह, तो फिर दिल्ली कैसे चालाएंगे: आतिशी
बीजेपी सरकार ने नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले
वहीं कांग्रेस की तरफ से लता चंदीला के नामांकन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी भाजपा पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नगर निगम चुनाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी, क्योंकि उन्हें हार का डर था. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले को नजरअंदाज किया. कांग्रेस ने यह भी कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान मुफ्त राशन देने का वादा किया था, लेकिन अब वे राशन काटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार हरियाणा में 32 लाख राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड काटने की योजना बना रही है. इस बार का चुनाव फरीदाबाद नगर निगम में एक महत्वपूर्ण घटना बन चुका है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
Input- Amit Chaudhary