Trending Photos
Haryana Mayor Election 2025: हरियाणा में नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची को पार्टी ने अचानक वापस ले ली है. इस कदम के पीछे भाजपा नेतृत्व का यह स्पष्ट बयान है कि जल्द ही राष्ट्रवादियों की नई सूची जारी की जाएगी. यह निर्णय कई कारणों से लिया गया है, जिसमें पार्टी मेमं मंथन और कुछ सीटों पर नए उम्मीदवारों की तलाश शामिल है.
ये हैं मेयर पद उम्मीदवारों की वायरल लिस्ट
फरीदाबाद- प्रवीण जोशी
हिसार- प्रवीण पोपली
करनाल- रेणुका गुप्ता
पानीपत- कोमल सैनी
रोहतक- रामअवतार बाल्मीकि
यमुनानगर- सुमन बहमनी
सोनीपत- राजीव जैन
अम्बाला- शैलजा सचदेवा
गुरूग्राम- उषा प्रियदर्श
नए सिरे से विचार कर रही BJP
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, कुछ सीटों पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है. मानेसर सीट का उम्मीदवार पहले ही घोषित नहीं किया गया था, और अब बाकी सीटों पर भी पार्टी फिर से विचार कर रही है. इससे यह संकेत मिलता है कि पार्टी अपनी रणनीति को लेकर गंभीर है.
सोनीपत मेयर के लिए चर्चा में राजीव जैन का नाम
सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन का नाम भी वायरल सूची में शामिल है. इससे पहले, राजीव जैन ने विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा था. अब जबकि उनका नाम मेयर पद के लिए चर्चा में है, लोग उन्हें बधाई देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मिठाई भी बांटी है.
मेयर उपचुनाव के लिए BJP की नई रणनीति
भाजपा के भीतर मेयर उपचुनाव के लिए टिकट के लिए 44 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. पार्टी ने इस प्रक्रिया को लेकर एक कमेटी का गठन किया था, जिसने सभी नामों पर विचार करने के बाद एक पैनल तैयार किया. पंजाबी समाज की संख्या को देखते हुए कई नामों की चर्चा चल रही है.