Rohtak News: ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि नवंबर से लेकर अब तक 400 बुलेट पटाखा साइलेंसरों का चालान किया गया है. वेलेंटाइन डे पर इन साइलेंसरों को कॉलेज के सामने नष्ट करवाया गया है, ताकि युवा याद रखें कि पटाखे वाला साइलेंसर बाइक पर नहीं लगवाना है.
Trending Photos
Rohtak News: हरियाणा के रोहतक जिले में वेलेंटाइन डे के अवसर पर पुलिस ने युवाओं के अरमानों पर बुलडोजर चला दिया. पुलिस ने जाट कॉलेज के सामने 400 बुलेट पटाखा साइलेंसरों को कुचलवाया, ताकि युवाओं को संदेश दे सकें कि बाइक पर पटाखे वाला साइलेंसर न लगवाए.
400 बुलेट पटाखा साइलेंसरों को कुचलवाया
ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि नवंबर से लेकर अब तक 400 बुलेट पटाखा साइलेंसरों का चालान किया गया है. वेलेंटाइन डे पर इन साइलेंसरों को कॉलेज के सामने नष्ट करवाया गया है, ताकि युवा याद रखें कि पटाखे वाला साइलेंसर बाइक पर नहीं लगवाना है.
10500 का होता है चालान
ट्रैफिक SHO जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि बाइक पर पटाखे वाला साइलेंसर लगवाकर युवा ध्वनि प्रदूषण फैलाते और साथ ही हवाबाजी दिखाने का प्रयास करते है. ऐसे में पुलिस की तरफ से पटाखा साइलेंसर का 10 हजार 500 रुपये का चालान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, बुजुर्ग दंपति घायल
युवाओं को सबक सिखाने का प्रयास
SHO ने बताया कि कॉलेज के सामने वेलेंटाइन डे पर पटाखा साइलेंसरों को कुचलवाने का उद्देश्य यही है कि युवाओं को सबक सिखाया जा सके. बाइक पर पटाखा साइलेंसर अधिकतर कॉलेज में पढ़ने वाले युवा ही लगवाते है, जो यह भूल जाते है कि यह साइलेंसर दूसरों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
कॉलेज में दिल मिले और बाहर अरमान कुचले
वेलेंटाइन डे को वैसे तो प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन पुलिस ने साइलेंसरों को कुचलवाने की कार्रवाई करके युवाओं के दिलों को भी तोड़ने का काम किया है. कॉलेज के अंदर एक तरफ तो प्यार के फूल खिल रहे थे, दूसरी तरह बाहर पुलिस की कार्रवाई से युवाओं के दिल टूट रहे थे.
INPUT: RAJ TAKIYA