Haryana News: डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा किसान आंदोलन, फोगाट खाप की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598178

Haryana News: डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा किसान आंदोलन, फोगाट खाप की चेतावनी

Haryana News: स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में किया गया. करीब दो घंटे चली पंचायत में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय वापस लिया.

Haryana News: डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा किसान आंदोलन, फोगाट खाप की चेतावनी

Charkhi Dadri News: सर्वजातीय फोगाट खाप ने केंद्र सरकार को सीधे रूप से चेतावनी दी है कि अगर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल शहीद हो गए तो खाप पंचायतों के सहयोग से किसान आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि केंद्र सरकार के सहयोग से डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाएं और किसानों की मांगों को पूरा करवाएं. साथ ही खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार को वापस लेने का निर्णय लेते हुए सभी प्रतिबंधों को हटाने की बात कही. 

बता दें कि दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में किया गया. करीब दो घंटे चली पंचायत में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय वापस लिया. वहीं खाप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए केंद्र सरकार के माध्यम से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने का अनुरोध किया. खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप ने राजनीतिक रूप से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट पर लगे सभी प्रतिबंध हटाते हुए सामाजिक बहिष्कार के फैसले को वापिस लिया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का बड़ा वादा, बेरोजगारों को मिलेंगे हर महीने 8500 रुपए

वहीं किसान आंदोलन को लेकर भी कई फैसले लिए हैं. पूर्व विधायक राजदीप फोगाट ने पंचायत में माफी मांगते हुए खाप के फैसले का स्वागत किया. इस दौरान राजदीप फोगाट की टीस सामने आई, कहा कि खाप द्वारा तीन साल पहले लिए फैसले के कारण राजनीतिक रूप से नुकसान हुआ है. अब पंचायत ने बहिष्कार का फैसला लिया है, उसका वे सम्मान करते हैं. 

Input: Pushpender Kumar