Haryana News: हरियाणा के बहादूरगढ़ में आयोजित बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एजीएम कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह कहा कृषि के साथ-साथ उद्योग भी विकसित होते हैं तो देश का विकास होगा.
Trending Photos
Jhajjar News: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अगर कृषि के साथ-साथ उद्योग भी विकसित होते हैं तो देश में तरक्की हो पाएगी. उन्होंने यह बात बहादुरगढ़ में आयोजित बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एजीएम कार्यक्रम के दौरान कही, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा, जो छोटा राज्य होते हुए भी उद्योगों के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. अब देश में उद्योगों के मामले में पहले नंबर पर आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
प्रदेश का होता है विकास
राव नरबीर सिंह ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य हरियाणा को उद्योगों के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है. उन्होंने उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. मंत्री ने यह भी बताया कि उद्योगों के विकास से न केवल प्रदेश, बल्कि देश का भी समग्र विकास होता है.
ये भी पढ़ें- 10 फीट का U बनाकर सुरंग के रास्ते बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे चोर फिर लिया यूटर्न
करने वाले हैं नई पॉलिसी
इस दौरान राव नरबीर सिंह ने हरियाणा में नया फुटवियर पार्क बनाने की प्लानिंग की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही एक नई पॉलिसी पेश करने वाली है, जिसके तहत नए औद्योगिक सेक्टरों का विकास किया जाएगा. मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार हरियाणा के पिछड़े जिलों में भी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए काम कर रही है. मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश को पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
Input- Sumit Tharan