Haryana News: पत्नी को छोड़ विदेश में की दूसरी शादी, महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642372

Haryana News: पत्नी को छोड़ विदेश में की दूसरी शादी, महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई

हरियाणा महिला आयोग ने हाल ही में एक गंभीर मामले में सख्त कार्रवाई की, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश में दूसरी शादी कर ली थी. इस प्रकार के मामलों में जहां पति अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश में नई शादी कर लेते हैं. पीड़िता को मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ता है.

रेनू भाटिया

karnal News: हरियाणा महिला आयोग ने हाल ही में एक गंभीर मामले में सख्त कार्रवाई की, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश में दूसरी शादी कर ली थी. इस प्रकार के मामलों में जहां पति अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश में नई शादी कर लेते हैं. पीड़िता को मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ता है. महिला आयोग इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है.

करनाल के कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने एक दहेज प्रताड़ना के मामले की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने साइप्रस में रह रहे आरोपित हिमांशु कांबोज से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. वीडियो कॉल में उन्होंने आरोपित से पूछा कि विदेश में उसकी पत्नी कौन है, लेकिन वह जवाब नहीं दे सका. इस पर रेनू भाटिया ने आरोपित से सख्ती से कहा कि अगर वह दस दिन के अंदर भारत नहीं आया तो उसे विदेश से डिपोर्ट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आरोपित के माता-पिता को जेल भेजने के आदेश दिए, यदि वह वापस नहीं लौटता.

ये भी पढ़ें- इश्क की हाइट तो देखिए कनाडा से आई लड़की ने कुरुक्षेत्र के ग्रामीण से रचाई शादी

इस मामले में आयोग अध्यक्ष ने पीड़िता से पूछा कि क्या वह आरोपित को गिरफ्तार कराना चाहती हैं तो पीड़िता ने हां कहा. इसके बाद रेनू भाटिया ने पुलिस को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जो युवक शादी के बाद अपनी पत्नियों को छोड़कर विदेश भाग जाते हैं और वहां दूसरी शादी कर लेते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेनू भाटिया ने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में आयोग ने पहले ही सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. हाल ही में आयोग को 20 और इसी तरह की शिकायतें मिली हुई हैं, जिन पर कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि कुछ माता-पिता अपनी बेटियों को विदेश भेजने के लिए भारी कर्ज लेते हैं या अपनी ज़मीन बेचते हैं, लेकिन इसके परिणामस्वरूप बेटियों को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। महिला आयोग इस प्रकार के मामलों में भी सख्त कार्रवाई कर रहा है.
 
Input- KAMARJEET SINGH