Trending Photos
Yamuna Nagar News: साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर असगरपुर के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी पर 3 लोग सवार थे. इस हादसे में एक महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर नारायणगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान महिंदर, निवासी साढ़ौरा और सुदेश देवी, निवासी सादिकपुर के रूप में की गई है.
क्या रहा हादसे का कारण
हादसे की वजह ट्रक द्वारा बाइक को पीछे से टक्कर मारना बताया जा रहा है. घटना के समय इलाके में घना कोहरा था. जो इस दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की गति बहुत अधिक थी और घने कोहरे के कारण ड्राइवर को बाइक सवार दिखाई नहीं दिए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: झुग्गी झोपड़ी के वोट बैंक में बीजेपी ने लगाई सेंध! 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
परिवार वाले हैं दुखी
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. मृतकों के परिवार के लोग भारी दुख में डूबे हुए हैं. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोग मृतकों के परिवारों के घर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे के कारणों का सही तरीके से पता चल सके.