दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नजफगढ़ में एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित डेढ़ साले के बच्चे कनव से मिलने पहुंचे. जिसके परिवार ने क्राउडफंडिंग के माध्यम से उसके इलाज के लिए पैसे जुटाए.
Trending Photos
Delhi Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नजफगढ़ में एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित डेढ़ साले के बच्चे कनव से मिलने पहुंचे. जिसके परिवार ने क्राउडफंडिंग के माध्यम से उसके इलाज के लिए पैसे जुटाए. बता दें कि दिल्ली के डेढ़ साल के कनव को जन्म से ही SMA (Spinal Muscular Atrophy) नाम की गंभीर बीमारी है. देश में अब तक ऐसे कुल 9 मामले ही हैं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "Kanav was born with a genetic disorder, there are just nine such cases in the country. After tests, it was found that an injection worth Rs 17.5 crores from the United States can cure this disease. Kanav's parents contacted AAP MP Sanjiv… pic.twitter.com/pGhNaiPFrG
— ANI (@ANI) September 12, 2023
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कनव का जन्म आनुवांशिक विकार के साथ हुआ था और देश में ऐसे सिर्फ नौ मामले हैं. परीक्षण के बाद पता चला कि अमेरिका से 17.5 करोड़ रुपये का Zolgensma नाम के इंजेक्शन से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है. कनव के माता-पिता ने AAP से संपर्क किया. सांसद संजीव अरोड़ा, जिन्होंने क्राउडफंडिंग शुरू की और 10.5 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसके बाद दवा अमेरिका से लाई गई. वहीं इलाज के बाद कनव की स्थिति में सुधार हुआ है. इसके साथ सीएम केजरीवाल ने उन सभी लोगों को धन्यवाद किया, जिन्होंने फंडिंग में मदद की. इसमें कुछ मशहूर हस्तियां और सांसद शामिल हैं.
क्या होती है SMA बीमारी?
SMA - स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी एक जेनेटिक बीमारी है, जो ब्रेन के नर्व सेल्स और रीढ़ की हड्डियों में समस्या पैदा करती है. इस बीमारी से शरीर पर कंट्रोल नहीं होता है, जिससे व्यक्ति को चलने, हिलने-डुलने, सांस लेना और साथ ही कुछ भी निगलने में दिक्कत होती है. इस बीमारी से व्यक्ति की जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Sonipat News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
ये भी देखें: SMA 1: बेहद ही खतरनाक है ये बीमारी तकरीबन 17 करोड़ के इंजेक्शन पर टीकी रहती है जिंदगी,जानें क्या हैं इसके लक्षण
क्या होते हैं SMA के लक्षण?
- मांसपेशियां कमजोर होना.
- इस बीमारी से शरीर में पानी की कमी होना.
- साथ ही सांस लेने में दिक्कत होना.
- हाथ-पैर कमजोर और हिलने-डुलने में परेशानी होना.
- हड्डियों और जोड़ों में परेशानी होना.
4 तरह की होती है SMA बीमारी?
1. यह 6 से कम उम्र के बच्चों में होती है.
2. 7-18 उम्र के बच्चों में.
3. 18 वर्ष के लोगों में दिखाई देती है.
4. यह हल्की परेशानी लोगों मे पैदा करता है.