Jhajjar Crime: मैट सिटी में फैक्ट्री चौकीदार का मर्डर, तेजधार हथियार मारकर दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2533387

Jhajjar Crime: मैट सिटी में फैक्ट्री चौकीदार का मर्डर, तेजधार हथियार मारकर दिया वारदात को अंजाम

Jhajjar Crime News: मामले को लेकर एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मामले की तह तक जाने और हत्यारोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन भी किया है

Jhajjar Crime: मैट सिटी में फैक्ट्री चौकीदार का मर्डर, तेजधार हथियार मारकर दिया वारदात को अंजाम

Jhajjar Crime News: झज्जर के गांव दादरी तोए के पास स्थित मैट सिटी के एक प्लॉट में लगी फैक्ट्री के चौकीदार की बीती देर शाम अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. परिजनों की मानें तो कुछ लोग फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसे थे और उसी दौरान ही उन लोगों ने धनीराम की सिर में तेजधार हथियार मारकर हत्या कर दी. झज्जर के एसीपी धर्मबीर ने भी धनीराम की हत्या की पुष्टि की है, लेकिन हत्या के कारण क्या रहे इस बात का खुलासा करने से पुलिस ने अभी अनभिज्ञता जताई है. 

एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मामले की तह तक जाने और हत्यारोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन भी किया है. जानकारी अनुसार झज्जर जिला पुलिस का सूचना मिली थी कि मैट सिटी के एक प्लॉट में लगी फैक्ट्री में एक चौकीदार की हत्या हुई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. बताया गया है कि पुलिस को मौके से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिली है और उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Yamunanagar: तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत

एसीपी धर्मबीर का कहना है कि मृतक धनीराम यूपी का रहने वाला था और यहां मैट सिटी में एक फैक्ट्री में काम करता था. उन्होंने यह भी कहा कि धनीराम के सिर में किसी तेजधार हथियार से वार किया गया. जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक धनीराम के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में मैडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि इस बारे में मृतक धनीराम के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग अंकित किया गया है। पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपियों तक पहुंचने के लिए बुनाई गई है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मौके से पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली है. उसी के आधार पर पुलिस की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. उधर मृतक के बेटे रविन्द्र का कहना है कि उसके पिता धनीराम मैट सिटी के सैक्टर-चार के प्लॉट नम्बर-10 में चौकीदारी का काम करते थे. दो माह पहले ही उन्होंने यहां पर आकर अपनी चौकीदारी शुरू की थी. बीती देर शाम कुछ लोग यहां पर चोरी की नीयत से घुसे और उनके सिर पर वार किया. जिसकी वजह से उसके पिता धनीराम की मौत हो गई.

Input: सुमित कुमार