Kala Jathedi: गैंगस्टर की सुनेगा कौन? तिहाड़ में पति पर खतरा मंडराता देख लेडी डॉन को याद आया कसाब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622580

Kala Jathedi: गैंगस्टर की सुनेगा कौन? तिहाड़ में पति पर खतरा मंडराता देख लेडी डॉन को याद आया कसाब

Kala Jathedi News:  गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी लेडी डॉन अनुराधा ने जेल में बंद अपने पति की जान को खतरा बताया है. साथ ही जेल के कई अधिकारियों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Kala Jathedi: गैंगस्टर की सुनेगा कौन? तिहाड़ में पति पर खतरा मंडराता देख लेडी डॉन को याद आया कसाब

Kala Jathedi News: मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की जान को खतरा है. काला जठेड़ी की पत्नी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने दिल्ली तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जठेड़ी को जेल में जान का खतरा है. लेडी डॉन अनुराधा ने तिहाड़ के सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट और अन्य असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट  के खिलाफ तिहाड़ प्रशासन को शिकायत की है.

तिहाड़ जेल अधिकारियों पर लगे आरोप 
कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर बैठकर गैंगस्टर और अधिकारी जमीनों की खरीद फरोख्त का धंधा करते है. तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जयसिंह राणा, सुपरिटेंडेंट राजीव चौधरी और तीन अन्य असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट अमित दलाल, शुभम और रोनित पर जेल के अंदर से अवैध जमीनों के खरीद फरोख्त करने के गंभीर आरोप लगाए. 

जेल में जठेड़ी को दिया फोन और जमीन बिकवाने को कहा
अनुराधा ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले काला जठेड़ी पर जेल में हमला हुआ था. अनुराधा ने कहा कि जेल अधिकारियों की ओर से संदी उर्फ काला जठेड़ी पर हरियाणा के फरीदाबाद की एक जमीन बिकवाने का ऑफर दिया गया. इसके साथ ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट जयसिंह राणा ने अपने स्वार्थ के लिए काला जठेड़ी को मोबाइल उपलब्ध कराया. जठेड़ी की पत्नी ने कहा कि अधिकारी जेल में जमीन की खरीद फरोख्ता का धंधा चला रहा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये नकद और शरब जब्त की, तस्करों को किया गिरफ्तार

लेडी डॉन ने बताया कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने उसके पति से कहा था कि तुम और तुम्हारी पत्नी खुद डॉन हो, तुम्हारी बात सुनेगा कौन. इस बात का जवाब देते हुए अनुराधा ने कहा, मैं भी उसी हिंदुस्तान के रहती हूं, जहां कसाब को कानून के तहत फांसी दी गई है तो वहां उसकी भी बात सुनी जाएगी. अनुराधा ने कहा कि अगर हम दोषी हैं तो कार्रवाई के लिए तैयार हैं. जिस आदमी पर मकोका और UAPA जैसे आरोप लगे हैं, उसके पास जेल में फोन मिलना कोई बड़ी बात नहीं है और अभी यह बात साबित नहीं हुआ है. अनुराधा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

जेल में हो सकती है काला जठेड़ी की हत्या
काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी ने शक जताया है कि जेल में उसके पति की हत्या हो सकती है. क्योंकि जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि काला जठेड़ी के पास से जेल में मोबाइल फोन कैसे और किसने पहुंचाया. उन्होंने डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर काला जठेड़ी को मरवाने की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. अनुराधा ने कहा कि तिहाड़ से ही अधिकारी फरीदाबाद में एक जमीन की खरीद फिरोख्त करवाना चाहते थे और राहुल भाटी नाम के युवक से संदीप की जेल में मुलाकात हुई थी. 

केंद्र सरकार से लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजी शिकायत
अनुराधा ने कहा कि गैंगस्टर सुंदर भाटी के साथ मिलकर जयसिंह राणा गैंग चला रहा है. इसी के चलते ही अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत केंद्र सरकार से लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, चीफ जस्टिस हरियाणा, दिल्ली और डीजी जेल के साथ-साथ मानव अधिकारी आयोग को भी भेजी है. 

इसके अलावा अह गैंगस्टर की पत्नी अनुराधा चौधरी इन अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रही है. उनका कहना है कि वे रिश्वत के बलबूते और वर्दी की आड़ में तिहाड़ जेल से गैंग चला रहे है. मैं उच्च अधिकारियों से लेकर थाना के चक्कर काट रही हूं, लेकिन हमारी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है.