Kaithal News: कैथल में फायर ब्रिगेड और सफाई कर्मचारियों की चल रही हैं क्रमिक भूख हड़ताल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1995502

Kaithal News: कैथल में फायर ब्रिगेड और सफाई कर्मचारियों की चल रही हैं क्रमिक भूख हड़ताल

कैथल में सफाई कर्मचारी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी 3 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं, जिसमें पांच लोग प्रतिदिन छुट्टी लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं और और बाकी कर्मचारी अपना काम सुनियोजित तरीके से कर रहे हैं.

Kaithal News: कैथल में फायर ब्रिगेड और सफाई कर्मचारियों की चल रही हैं क्रमिक भूख हड़ताल

Kaithal News: कैथल में सफाई कर्मचारी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी 3 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं, जिसमें पांच लोग प्रतिदिन छुट्टी लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं और और बाकी कर्मचारी अपना काम सुनियोजित तरीके से कर रहे हैं. कर्मचारियों को कहना है पिछली हड़तालों के बाद जितने भी समझौते हुए हैं उन पर अमल नहीं ला रही है, जिसकी वजह से उन्हें यह सांकेतिक क्रमिक वह हड़ताल करनी पड़ रही है. अगर सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी तो 15 और 16 तारीख को हम पेन और औजार छोड़कर वह हड़ताल पर सभी कर्मचारी एक साथ बैठेंगे. इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

कर्मचारियों के मांग मुद्दे इस प्रकार हैं
 मांग पत्र
1- अग्निशमन विभाग को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने व 2063 फायर ऑपरेटरों के पदों पर की जाने वाली भर्ती पर रोक लगाई जाये.

2- माली, बेलदार, क्लर्क, बिल वितरण, ड्राइवर, टिप्पर चालक एवं हेल्पर, ट्यूबवेल चालक एवं हेल्पर, सीवर मैन, हेड सीवर मैन, रोड़ मैट, जे.ई. सफाई कर्मचारी, सफाई दरोगा, सहायक सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सैनिटेशन हेल्थ ऑफिसर, असिस्टैंट कमिश्नर, सैनिटेशन एंड हेल्थ, चीफ सैनिटेशन ऑफिसर आदि के नए पद सृजित किये जाये.

3- एसीपी नियमों में ढील देने व पदोन्नति करने.

4- डिमिनेशन काडर में डाले गए पदों को पुनः बहाल करने.

5- दैनिक वेतन भोगी मस्ट्रॉल डीसी रेट पर 30-30 वर्षों से लगे कर्मचारियों को पक्के कर्मचारियों के समान वेतन देने तथा नियमित करने की नीति बनाने.

6- अनुबंधित आधार पर लगे व अन्य कच्चे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी सहित सभी सेवानिवृत्ति लाभ देने.

7- जीआईएस की राशि में बढ़ोतरी .

ये भी पढें: Virat Kohli: सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा, कहा मैंने कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया

8- पालिका परिषदों व नगर निगमों के सेवा नियमों में एकरूपता लाने.

9- स्किल व 10वीं 12वीं ग्रेजुएट तथा आईटीआई डिप्लोमा डिग्री धारक सफाई कर्मचारियों व सीवर मैनो को तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति करने आदि मांगों को भी सरकार तुरंत प्रभाव से समाधान करें.

Input: Vipin Sharma